Rolls-Royce और Infosys में हुई पार्टनरशिप, एयरोस्पेस इंजीनियरिंग को देंगे बढ़ावा
Advertisement

Rolls-Royce और Infosys में हुई पार्टनरशिप, एयरोस्पेस इंजीनियरिंग को देंगे बढ़ावा

संयुक्त बयान में कहा गया है कि कुल भागीदारी के तहत रॉल्स-रॉयस बेंगलुरु में अपने इंजीनियरिंग केंद्र की असैन्य वैमानिकी क्षमताओं का एक उल्लेखनीय हिस्सा इन्फोसिस को स्थानांतरित करेगी. 

फाइल फोटो

बेंगलुरुः जर्मन कार कंपनी रॉल्स-रॉयस (Rolls-Royce) और इंफोसिस (Infosys) ने भारत में एयरोस्पेस इंजीनियरिंग क्षेत्र के लिए करार किया है. दोनों कंपनियों ने बुधवार को बयान में कहा कि भारत में रोल्स-रॉयस के असैन्य एयरोस्पेस कारोबार के लिए इंजीनियरिंग और शोध एवं विकास सेवाएं जुटाने को यह करार किया गया है. 

संयुक्त बयान में कहा गया है कि कुल भागीदारी के तहत रॉल्स-रॉयस बेंगलुरु में अपने इंजीनियरिंग केंद्र की असैन्य वैमानिकी क्षमताओं का एक उल्लेखनीय हिस्सा इन्फोसिस को स्थानांतरित करेगी. 

बयान में कहा गया है कि मुख्य इंजीनियरिंग सेवाओं, डिजिटल परिवर्तन क्षमताओं और भागीदारियों के जरिये हासिल रोल्स-रॉयस के उत्पाद ज्ञान के आधार पर इंफोसिस द्वारा हाईएंड इंजीनियरिंग और शोध एवं विकास सेवाएं डिजिटल सेवाओं के एकीकरण साथ रॉल्स-रॉयस को उपलब्ध कराई जाएंगी.

(इनपुट-भाषा)

यह भी पढ़ेंः IOCL ने लॉन्च किया देश का पहला 100 Octane पेट्रोल, NCR सहित इन शहरों में होगा उपलब्ध

ये भी देखें---

Trending news