ग्रेटर नोएडा में हजार करोड़ की लागत से कारखाना लगाएगी इंटेक्स
Advertisement

ग्रेटर नोएडा में हजार करोड़ की लागत से कारखाना लगाएगी इंटेक्स

मोबाइल फोन बनाने वाली घरेलू कंपनी इंटेक्स उत्तर प्रदेश के ग्रेटर नोएडा में एक मैनुफेक्चरिंग प्लांट लगाने पर एक हजार करोड़ रुपये का निवेश करेगी। कंपनी अपने स्मार्ट फोन की मांग पूरी करने के लिए आयात पर निर्भरता घटाने की संभावना तलाश रही है।

ग्रेटर नोएडा में हजार करोड़ की लागत से कारखाना लगाएगी इंटेक्स

नई दिल्ली: मोबाइल फोन बनाने वाली घरेलू कंपनी इंटेक्स उत्तर प्रदेश के ग्रेटर नोएडा में एक मैनुफेक्चरिंग प्लांट लगाने पर एक हजार करोड़ रुपये का निवेश करेगी। कंपनी अपने स्मार्ट फोन की मांग पूरी करने के लिए आयात पर निर्भरता घटाने की संभावना तलाश रही है।

कंपनी का यह संयंत्र 20 लाख वर्ग फुट से अधिक क्षेत्र में फैला होगा और इसका निर्माण तीन साल में पूरा होगा। संयंत्र की क्षमता 3.5 करोड़ फोन का उत्पादन करने की होगी। यहां एलईडी टीवी, वाशिंग मशीन और कंप्यूटर के सामान तैयार किए जाएंगे।

इंटेक्स टेक्नोलॉजीस के प्रमुख (मैनुफेक्चरिंग) अमिताभ खुराना के मुताबिक कंपनी भारत में मैनुफेक्चरिंग को प्रोत्साहन देने में विश्वास करती है और वह प्रतिमाह करीब 10 लाख फोन बना रही है। भारत में इंटेक्स के चार मैनुफेक्चरिंग प्लांट हैं जिसमें दो जम्मू में, एक बद्दी (हिमाचल प्रदेश) और एक नोएडा में स्थित है।

खुराना ने कहा, 'मेक इन इंडिया पर सरकार का जोर भारत को आर्थिक महाशक्ति बनाने के लिए सही दिशा में उठाया गया कदम है। भारत में इंटेक्स पहले से ही व्यापक स्तर पर मैनुफेक्चरिंग कर रही है और आगे चलकर मैनुफेक्चरिंग गतिविधियों को समेकित करने की हमारी आक्रामक योजनाएं हैं।'

Trending news