एक झटके में संपत्ति 3.33 लाख करोड़ रुपये बढ़ी, निवेशकों की हो गई बल्ले-बल्ले
Advertisement
trendingNow11085289

एक झटके में संपत्ति 3.33 लाख करोड़ रुपये बढ़ी, निवेशकों की हो गई बल्ले-बल्ले

बजट (Budget) पेश होने से एक द‍िन पहले सोमवार को शेयर बाजार (Share Market) में तेजी देखने को म‍िली. खरीदारी के कारण सेंसेक्‍स (Sensex) और न‍िफ्टी (Nifty) दोनों ही बढ़कर बंद हुए. आपको बता दें कि शेयर बाजार में तेजी से निवेशकों की संपत्ति 3.33 लाख करोड़ रुपये बढ़ी. 

एक झटके में संपत्ति 3.33 लाख करोड़ रुपये बढ़ी, निवेशकों की हो गई बल्ले-बल्ले

नई दिल्ली: प‍िछले कई सत्र से ब‍िकवाली की मार झेल रहे शेयर बाजार में ग‍िरावट का स‍िलस‍िला चल रहा था. लेकिन शेयर बाजार (Share Market) में सोमवार को तेजी से निवेशकों (Investors) की संपत्ति 3.33 लाख करोड़ रुपये से अधिक बढ़ी.

  1. शेयर मार्केट में मची धूम
  2. संपत्ति 3.33 लाख करोड़ रुपये बढ़ी
  3. बाजार में बुल्स ने की वापसी 

बीएसई सेंसेक्स 814 अंक हुआ मजबूत 

केंद्रीय बजट (Union Budget) से पहले शेयरों (Shares) की लिवाली (Buying) से बीएसई सेंसेक्स (BSE Sensex) 814 अंक मजबूत हुआ. बीएसई सेंसेक्स (BSE Sensex) 813.94 अंक यानी 1.42% उछलकर 58,014.17 पर बंद हुआ. 

ये भी पढें: बढ़ सकती हैं आवश्यक वस्तुओं की कीमतें, आर्थिक सर्वेक्षण में सामने आई आशंका

निवेशकों की संपत्ति पर असर

कारोबार (Business) के दौरान यह 1,057.4 अंक की बढ़त के साथ 58,257.63 अंक तक चला गया था. इस तेजी के साथ निवेशकों की संपत्ति (Investors' Assets) 3,33,502.95 करोड़ रुपये उछलकर 2,64,41,207.18 करोड़ रुपये पहुंच गई. बता दें कि दोपहर के समय संसद (Parliament) में इकोनॉमिक सर्वे (Economic Survey) पेश होने के बाद बाजार में भारी उत्‍साह देखने को म‍िला.

ये भी पढें: इस वित्त मंत्री ने 10 बार बजट पेश कर बनाया र‍िकॉर्ड, बाद में बने देश के पीएम

पिछले 10 साल का टूटा रिकॉर्ड

पिछले 10 साल में यह पहला मौका है जब बजट (Budget) से पहले शेयर बाजार (Share Market) में तेजी देखने को म‍िली है. प‍िछले आंकड़ों को देखें तो आम बजट (General Budget) से पहले विदेशी निवेशकों (Foreign Investors) की बिकवाली से बाजार में गिरावट का रुख रहता था लेक‍िन इस बार बाजार में बुल्स (Bulls) ने वापसी की है.

(इनपुट - भाषा)

LIVE TV

Trending news