गुजरात रिफाइनरी में 6800 करोड़ रुपये निवेश करेगी आईओसी
Advertisement

गुजरात रिफाइनरी में 6800 करोड़ रुपये निवेश करेगी आईओसी

सार्वजनिक क्षेत्र की इंडियन आयल कारपोरेशन (आईओसी) ने कहा है कि वह अपनी गुजरात रिफाइनरी की क्षमता बढ़ाने तथा ईंधन की गुणवत्ता सुधारने के लिए 6,800 करोड़ रुपये निवेश करेगी। कंपनी के कार्यकारी निदेशक एसके धर गुप्ता ने यह जानकारी दी।

वडोदरा : सार्वजनिक क्षेत्र की इंडियन आयल कारपोरेशन (आईओसी) ने कहा है कि वह अपनी गुजरात रिफाइनरी की क्षमता बढ़ाने तथा ईंधन की गुणवत्ता सुधारने के लिए 6,800 करोड़ रुपये निवेश करेगी। कंपनी के कार्यकारी निदेशक एसके धर गुप्ता ने यह जानकारी दी।

उन्होंने कहा कि आईओसी कुछ क्षमता को बढाकर 1.8 करोड़ टन करने के लिए 5000 करोड़ रुपये निवेश करेगी। इसकी मौजूदा क्षमता 1.37 करोड़ टन है। इसके अलावा कंपनी अपने ईंधन की गुणवत्ता सुधारने के लिए 1800 करोड़ रुपये निवेश करेगी। कंपनी अपने ईंधन को कम सल्फर वाले भारत चरण (बीएस-चार व बीएस-पांच) नियमों के अनुकूल बनाना चाहती है। कंपनी का कारखाना कोयली गांव में है।

Trending news