आज से खुला Happiest Minds का IPO, क्या इस इश्यू में पैसा लगाना चाहिए?
Advertisement

आज से खुला Happiest Minds का IPO, क्या इस इश्यू में पैसा लगाना चाहिए?

बैंगलुरू की IT कंपनी हैप्पिएस्ट माइंड्स (Happiest Minds) का IPO आज से खुल गया है, पहले ही दिन इसके IPO को निवेशकों का अच्छा रिस्पॉन्स भी मिल रहा है. इस इश्यू में आप 9 सितंबर तक पैसा लगा सकते हैं. इसका प्राइस बैंड 165-166 रुपये प्रति शेयर है.

प्रतीकात्मक तस्वीर

नई दिल्ली: बैंगलुरू की IT कंपनी हैप्पिएस्ट माइंड्स (Happiest Minds) का IPO आज से खुल गया है, पहले ही दिन इसके IPO को निवेशकों का अच्छा रिस्पॉन्स भी मिल रहा है. इस इश्यू में आप 9 सितंबर तक पैसा लगा सकते हैं. इसका प्राइस बैंड 165-166 रुपये प्रति शेयर है. 2.32 करोड़ शेयरों के साइज वाले इस IPO में आपको पैसा लगाना चाहिए या नहीं. इस पर हमारे सहयोगी चैनल ज़ी बिज़नेस के मैनेजिंग एडिटर अनिल सिंघवी ने एक शानदार एनालिसिस किया है, जिसके बाद आप ये तय कर पाएंगे कि इस IPO में आपको निवेश करना चाहिए या नहीं.

  1. आज से खुला Happiest Minds का IPO
  2. कैसा है Happiest Minds का IPO
  3. अनिल सिंघवी से जानिए, क्या लगाना चाहिए पैसा?

Happiest Minds के IPO में क्या करें?
सिंघवी का कहना है कि 'Happiest Minds के प्रमोटर अशोक सूता हैं, जो कि एक बहुत ज्ञानी और जबर्दस्त बैकग्राउंड वाले प्रमोटर हैं, जो देश की सारी दिग्गज IT कंपनियों को लीड कर चुके हैं. वो Mindtree के चेयरमैन, मैनेजिंग डायरेक्टर और को-फाउंडर भी रहे हैं. Happiest Minds का 70 परसेंट रेवेन्यू अमेरिका से आता है. कारोबार काफी अच्छा है, किसी तरह की कोई दिक्कत नहीं हैं'

कैसा है वैल्यूएशन? 
कंपनी के वैल्यूएशन को लेकर अनिल सिंघवी का कहना है कि 'कंपनी का वैल्यूएशन ठीक (reasonable) है. कंपनी की योजना IPO के जरिए 702 करोड़ रुपये जुटाने की है. कंपनी ने पिछले साल बहुत बेहतरीन प्रदर्शन किया, पिछले 2-3 साल से प्रदर्शन सुधरा है. आगे का आउटलुक भी अच्छा है.'  

कहां रहना है सावधान? 
कंपनी में क्या नेगेटिव है उस पर अनिल सिंघवी का कहना है कि 'Happiest Minds पूरी तरह से प्रमोटर अशोक सूटा के इर्द-गिर्द चलती है और उनकी उम्र है 77 साल, उम्मीद करता हूं वो लंबे समय तक कंपनी का नेतृत्व करें, लेकिन निवेशकों को इस पक्ष को भी देखना होगा. अमेरिका से 70 परसेंट कारोबार होता है, यानि एक देश पर कारोबार की निर्भरता ज्यादा है. हालांकि इसको पॉजिटिव भी ले सकते हैं, लेकिन कुछ हद तक नेगेटिव भी है. कंपनी का फ्यूचर कैश फ्लो धीरे धीरे घट रहा है.' 

क्या IPO में पैसा लगाना चाहिए? 
अनिल सिंघवी का कहना है कि 'Happiest Minds के रूप में एक अच्छा प्लेयर बाजार में उतर रहा है. डिजिटल से जुड़े कारोबार में संभावनाएं काफी ज्यादा हैं. और मुझे यकीन है की सूटा जी ने अपनी एक बेहतरीन टीम तैयार की होगी. इन सबको देखते हुए आपको इस IPO में पैसा शॉर्ट टर्म और लॉन्ग टर्म दोनों के लिहाज से पैसा लगाना चाहिए. अच्छे लिस्टिंग गेन के लिए जो लोग पैसा लगाना चाहते हैं, वो लगा सकते हैं. ये स्टॉक आपको अपने पोर्टफोलियो में रखने लायक रहेगा. आप 166 रुपये के ऊपरी प्राइस बैंड पर इस IPO में पैसा जरूर लगाएं.' 

ये भी पढ़ें: गलती से किसी और के खाते में ट्रांसफर हो गये पैसे! जानिए तब कैसे वापस पाएंगे रकम

आपको बता दें कि Happiest Minds के IPO का लॉट साइज 90 शेयरों का है. 

VIDEO

Trending news