अगर आप भी अक्सर ट्रेन का तत्काल टिकट लेते हैं. क्या कभी पेमेंट डिले होने के आपको कन्फर्म टिकट नहीं मिल पाया तो इंडियन रेलवे कैटरिंग एंड टूरिज्म कॉरपोरेशन (IRCTC) ने नई सर्विस शुरू की है.
Trending Photos
नई दिल्ली : अगर आप भी अक्सर ट्रेन का तत्काल टिकट लेते हैं. क्या कभी पेमेंट डिले होने के आपको कन्फर्म टिकट नहीं मिल पाया तो इंडियन रेलवे कैटरिंग एंड टूरिज्म कॉरपोरेशन (IRCTC) ने नई सर्विस शुरू की है. ऐसी किसी भी परेशानी से बचने के लिए आईआरसीटीसी ने अपना पेमेंट गेटवे लॉन्च किया है. IRCTC iPay नाम से लॉन्च किए गए इस गेटवे को सरकार के डिजीटल अभियान को आगे बढ़ाते हुए लॉन्च किया है.
क्या होगा फायदा
इससे सबसे ज्यादा सुविधा उन यात्रियों को होगी जो ऑनलाइन टिकट बुक कराते हैं. IRCTC के मुताबिक यह एक्सक्लूसिव डिजिटल पेमेंट गेटवे यात्रियों के टिकट भुगतान के समय सहूलियत प्रदान करेगा. कन्फर्म टिकट जल्दी भुगतान से आसानी से मिलेगा. उन्हें किसी थर्ड पार्टी पेमेंट गेटवे का सहारा नहीं लेना पड़ेगा.
ये सभी ऑप्शन मिलेंगे
IRCTC के मुताबिक इस गेटवे में ग्राहकों को सभी ऑप्शन मिलेंगे. मसलन क्रेडिट कार्ड से भुगतान, डेबिट कार्ड, UPI, इंटरनेशनल कार्ड. IRCTC का प्रीपेड कार्ड कम वॉलेट ऑप्शन, ऑटो डेबिट बाद में उपलब्ध कराया जाएगा.
यात्रियों का समय बचेगा
कई बार तत्काल या सामान्य टिकट लेते समय साइट या मोबाइल एप हैंग हो जाते हैं. इससे कन्फर्म सीट मिलने का मौका घट जाता है. पेमेंट फेल भी हो जाता है और पैसा भी कट जाता है लेकिन टिकट बुक नहीं हो पाता. इन सभी समस्याओं से यह नया पेमेंट गेटवे निजात दिलाएगा.