महाकुंभ को लेकर रेलवे की महातैयारी! IRCTC टेंट सिटी की शुरू हुई बुकिंग, जानिए कितना देना होगा किराया और क्या मिलेंगी सुविधाएं
Advertisement
trendingNow12537075

महाकुंभ को लेकर रेलवे की महातैयारी! IRCTC टेंट सिटी की शुरू हुई बुकिंग, जानिए कितना देना होगा किराया और क्या मिलेंगी सुविधाएं

IRCTC Tent City Booking Online: IRCTC ने बताया है कि टेंट सिटी में दो कैटेगरी के टेंट उपलब्ध हैं, जिनकी कीमत प्रति व्यक्ति प्रति रात 6000 रुपये (प्लस टैक्स) है. इसमें ब्रेकफास्ट भी शामिल है. यह टेंट सिटी बाथिंग घाट और अन्य टूरिस्ट आकर्षणों के नजदीक स्थित है.

महाकुंभ को लेकर रेलवे की महातैयारी! IRCTC टेंट सिटी की शुरू हुई बुकिंग, जानिए कितना देना होगा किराया और क्या मिलेंगी सुविधाएं

IRCTC Tent City Booking: प्रयागराज में हो रहे महाकुंभ 2025 को लेकर सरकार ने लगभग तैयारी पूरी कर ली है. इसी मद्देनजर भारतीय रेलवे खानपान और पर्यटन निगम यानी IRCTC ने टेंट सिटी की बुकिंग शुरू कर दी है. IRCTC के आधिकारिक बयान के अनुसार, महाकुंभ ग्राम IRCTC टेंट सिटी में बुकिंग शुरू हो गई है. यह टेंट सिटी महाकुंभ में श्रद्धालुओं के लिए एक आरामदायक आश्रय स्थल प्रदान करेगी.

जी बिजनेस की एक रिपोर्ट के मुताबिक, IRCTC ने बताया है कि टेंट सिटी में दो कैटेगरी के टेंट उपलब्ध हैं, जिनकी कीमत प्रति व्यक्ति प्रति रात 6000 रुपये (प्लस टैक्स) है. इसमें ब्रेकफास्ट भी शामिल है. यह टेंट सिटी बाथिंग घाट और अन्य टूरिस्ट आकर्षणों के नजदीक स्थित है. टेंट में चिकित्सा सहायता, चौबीसों घंटे सुरक्षा, हाई क्वालिटी खाना प्रदान की जाएंगी.

चौबीसों घंटे मिलेगी सुरक्षा

IRCTC के चेयरमैन एवं प्रबंध निदेशक संजय कुमार जैन ने कहा कि इस टेंट सिटी को आधुनिक सुविधाओं के साथ विकसित किया जा रहा है. इसमें रहने के लिए आरामदायक जगह, हाई क्वालिटी खानपान और चौबीसों घंटे सुरक्षा जैसी सुविधाएं शामिल हैं. इसके अलावा IRCTC ने अपने ब्रांड की प्रतिष्ठा को बनाए रखते हुए आस्था ट्रेनों और भारत गौरव ट्रेनों के संचालन के दौरान मिली लग्जरी सुविधाओं को भी शामिल किया है.

टेंट सिटी में खाने के लिए एक अलग डाइनिंग एरिया भी होगा. यहां बैठकर खाने की सुविधा और बेहतरीन केटरिंग सेवाएं उपलब्ध होंगी. IRCTC ने यह टेंट प्रयागराज में बाथिंग घाट और अन्य प्रमुख स्थलों के निकट स्थापित किया है. इसके अलावा अरैल साइड पर टेंट्स और सिटी साइड पर एक्जीक्यूटिव लाउंज की सुविधा भी प्रदान की जाएगी.

कैसे करें IRCTC टेंट सिटी की बुकिंग?

बुकिंग के लिए श्रद्धालु IRCTC की आधिकारिक वेबसाइट www.irctctourism.com पर जाकर या कस्टमर सपोर्ट 1800110139 पर कॉल करके, व्हाट्सएप (सिर्फ मैसेज) +91-8076025236 पर "Mahakumbh IRCTC" भेजकर या ईमेल mahakumbh@irctc.com पर संपर्क कर सकते हैं. महाकुंभ ग्राम में IRCTC टेंट सिटी की बुकिंग के प्रति लोगों में काफी उत्साह है और यह उम्मीद की जा रही है कि यह सुविधा श्रद्धालुओं के अनुभव को और भी खास बना देगी.

Trending news