IRDAI के समूह ने यातायात उल्लंघन प्रीमियम की शुरुआत का सुझाव दिया
Advertisement

IRDAI के समूह ने यातायात उल्लंघन प्रीमियम की शुरुआत का सुझाव दिया

IRDAI द्वारा गठित समूह ने मोटर बीमा (Motor insurance) में इसके लिए एक पांचवीं धारा जोड़ने का सुझाव भी दिया है. इसके तहत ‘‘यातायात उल्लंघन प्रीमियम’’ को जोड़ने का सुझाव दिया गया है.

IRDAI के समूह ने यातायात उल्लंघन प्रीमियम की शुरुआत का सुझाव दिया

नई दिल्लीः बीमा नियामक इरडई (IRDAI) (Insurance Regulatory and Development Authority) के एक कार्य समूह ने मोटर बीमा प्रीमियम (Motor insurance premium) में स्वयं को क्षति की भरपाई, तीसरे पक्ष के नुकसान की भरपाई और अन्य तरह के बीमा प्रीमियम के साथ साथ‘यातायात उल्लंघन प्रीमियम’ की शुरुआत करने की सिफारिश की है. यह प्रीमियम स्वयं और तीसरे पक्ष के नुकसान के बीमा के साथ होगा.

IRDAI के समूह ने दिए गए ये सुझाव

नियामक द्वारा गठित समूह ने मोटर बीमा (Motor insurance) में इसके लिए एक पांचवीं धारा जोड़ने का सुझाव भी दिया है. इसके तहत ‘‘यातायात उल्लंघन प्रीमियम’’ को जोड़ने का सुझाव दिया गया है. यह प्रीमियम मोटर के खुद के नुकसान, मूल तीसरे पक्ष के बीमा, अतिरिक्त तीसरे पक्ष का बीमा और अनिवार्य व्यक्तिगत दुर्घटना बीमा प्रीमियम के अलावा रखे जाने का सुझाव दिया गया है.

ये भी पढ़ें-कार, बाइक चलाने वाले ध्यान दें, बदलने वाली है आपकी पर्सनल इंश्योरेंस पॉलिसी!

NIC से प्राप्त होंगे उल्लंघन पर हुए चालान

बिभारतीय बीमा नियामक एवं विकास प्राधिकरण  (IRDAI) द्वारा जारी मसौदे में इन सिफारिशों पर संबंधित पक्षों से एक फरवरी 2021 तक जरुरी सुझाव मांगे गये हैं. प्रस्ताव के अनुसार यह प्रीमियम वाहन के भविष्य से संबंधित होगा. किसी नए वाहन के संबंध में यह शून्य होगा. इस प्रीमियम का निर्धारण शराब पीकर गाड़ी चलाने से लेकर गलत जगह पार्किंग करने जैसे अलग अलग गंभीरता वाले उल्लंघनों से तय होगा. यातायात नियमों के उल्लंघन पर हुए चालान का आकड़ा बीमा साधारण बीमा कंपनियों को एनआईसी (नेशनल इन्फार्मेटिक्स सेंटर) से प्राप्त होगा.

 

Trending news