IRFC Share Price: इस कंपनी के शेयरों में लगातार अपर सर्किट लग रहा है. आज भी कंपनी का स्टॉक 9.03 फीसदी की बढ़त के साथ ट्रेड कर रहा है. IRFC के शेयरों ने मंगलवार को लगातार छठे कारोबारी सत्र में तेजी के साथ ट्रेड कर रहे हैं.
Trending Photos
Indian Railway Finance Corporation Ltd: IRFC के शेयरों (IRFC Share Price) ने मार्केट में धमाल मचा दिया है. इस कंपनी के शेयरों में लगातार अपर सर्किट लग रहा है. आज भी कंपनी का स्टॉक 9.03 फीसदी की बढ़त के साथ ट्रेड कर रहा है. IRFC के शेयरों ने मंगलवार को लगातार छठे कारोबारी सत्र में तेजी के साथ ट्रेड कर रहे हैं. आज के कारोबार के दौरान शेयर 12.74 फीसदी की बढ़त के साथ 146.69 के रिकॉर्ड लेवल पर पहुंच हया है.
सोमवार को भी कारोबार के दौरान कंपनी के शेयर में 18 फीसदी की तेजी देखी गई थी. वहीं, आज भी लगातार तेजी जारी है. पिछले 5 कारोबारी सत्र में कंपनी का स्टॉक 41.75 फीसदी यानी 41.65 रुपये बढ़ा है. 10 जनवरी को इस शेयर की कीमत 99.75 रुपये के लेवल पर थी.
6 महीने पहले 32.5 रुपये का था स्टॉक
अगर पिछले एक महीने का चार्ट देखेंगे तो इस स्टॉक ने निवेशकों को 49.87 फीसदी का रिटर्न दिया है. वहीं, पिछले 6 महीनों में कंपनी का स्टॉक 335.08 फीसदी यानी 108.90 रुपये बढ़ा है. 17 जुलाई 2023 को इस शेयर की कीमत 32.50 रुपये के लेवल पर थी.
कंपनी का P/E Ratio
कंपनी के शेयर का प्राइस टू इक्विटी रेश्यो (P/E Ratio) 28.02 है जबकि प्राइस टू बुक वैल्यू (P/B) 3.57 है. काउंटर पर समर्थन 120 रुपये के स्तर के आसपास देखा जा सकता है.
2021 में हुई थी लिस्टिंग
IRFC के शेयर्स की लिस्टिंग मार्केट में साल 2021 में हुई है. लिस्टिंग के बाद साल 2022 तक ये शेयर अपने आईपीओ प्राइस के आसपास ही ट्रेड कर रहा था, लेकिन अप्रैल 2023 के बाद में शेयर में जोरदार तेजी देखने को मिल रही है. 6 महीने में इस शेयर ने निवेशकों को 330.92 फीसदी का रिटर्न दिया है.
मार्केट कैप के हिसाब से 9वीं सबसे बड़ी सरकारी कंपनी
आपको बता दें अब मार्केट कैप के हिसाब से IRFC देश की 9वीं सबसे बड़ी सरकारी कंपनी बन गई है. वहीं, सरकारी और प्राइवेट कंपनी की लिस्ट में इसका स्थान 41वां है. इस समय IRFC का मार्केट कैप 1.85 लाख करोड़ पर है.
(डिस्क्लेमर: यहां सिर्फ शेयर के परफॉर्मेंस की जानकारी दी गई है, यह निवेश की सलाह नहीं है. शेयर बाजार में निवेश जोखिमों के अधीन है और निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)