Reliance Lotus Chocolate Stocks: इस कंपनी की हो गई बल्ले-बल्ले, मुकेश अंबानी खरीदेंगे हिस्सेदारी! स्टॉक्स बन गए रॉकेट
Lotus Chocolate Stocks: हफ्ते के अंतिम कारोबारी दिन यानी शुक्रवार को शेयर मार्केट में जैसे ही कामकाज शुरू हुआ, वैसे ही Lotus Chocolate Company Ltd के शेयरों में अपर सर्किट लग गया. इसमें स्टॉक्स में 5 प्रतिशत (5.85 रुपये) तक का उछाल आया और यह 122.95 रुपये तक पहुंच गया.
Trending Photos

Reliance Retail to Buy Majority Stake in Lotus Chocolate: भारत के दिग्गज अरबपति कारोबारी मुकेश अंबानी किसी भी सेक्टर का नक्शा बदलने की कुव्वत रखते हैं. टेलीकॉम सेक्टर में जियो की कामयाबी किसी से छिपी नहीं है. मुकेश अंबानी की रिलायंस अगर किसी कंपनी को खरीदने या हिस्सेदारी का ऐलान कर दे तो उसकी कीमत खुद ब खुद बढ़ जाती है. चॉकलेट बनाने वाली एक कंपनी की किस्मत भी अब जल्द पलटने वाली है. रिलायंस रिटेल इस चॉकलेट कंपनी की 51 फीसदी स्टेक खरीदेगी. खबर सामने आते ही चॉकलेट कंपनी के स्टॉक्स में जोरदार उछाल आया है. इसके स्टॉक्स में शुक्रवार को अपर सर्किट (Upper Circuit) लग गया था.