एफएमसीजी कारोबार में 20 फैक्ट्री लगायेगी आईटीसी
Advertisement

एफएमसीजी कारोबार में 20 फैक्ट्री लगायेगी आईटीसी

विविधीकृत समूह आईटीसी लिमिटेड अपने एफएमसीजी उत्पादों के लिए 20 फैक्ट्रियां स्थापित करने की प्रक्रिया में है क्योंकि वह 2030 तक सिर्फ इसी करोबार से एक लाख करोड़ रुपए की आय अर्जित करना चाहती है।

नई दिल्ली : विविधीकृत समूह आईटीसी लिमिटेड अपने एफएमसीजी उत्पादों के लिए 20 फैक्ट्रियां स्थापित करने की प्रक्रिया में है क्योंकि वह 2030 तक सिर्फ इसी करोबार से एक लाख करोड़ रुपए की आय अर्जित करना चाहती है।

आईटीसी के अध्यक्ष वाई सी देवेश्वर ने एक कान्क्लेव में कहा, ‘हम 20 फैक्ट्री बनाने की प्रक्रिया में हैं। रही बात हम कितना खर्च करने वाले हैं तो हम ऐसी कंपनी हैं जो निवेश से पहले ब्याज दरों में कटौती का इंतजार नहीं करते। हम ऋण नहीं ले रहे। हम निवेश करना चाहते हैं। यह एफएमसीजी के लिए है।’

उन्होंने कहा, ‘कुछ अड़चनें हैं। हम जमीन के मामलों में अटके हुए हैं, लेकिन हमें इस देश में उल्लेखनीय रूप से योगदान करने दें।’ देवेश्वर, ने हालांकि इन फैक्ट्री की स्थापना पर होने वाले निवेश का ब्योरा नहीं दिया। पिछले वित्त वर्ष के दौरान सिगरेट समेत एफएमसीजी खंड से होने वाली आय 23,555 करोड़ रुपए रही।

कंपनी के एफएमसीजी कारोबार में सिगरेट, खाद्य उत्पाद, जीवनशैली से जुड़े उत्पाद, व्यक्तिगत देखभाल से जुड़े उत्पाद, शिक्षा एवं स्टेशनरी, माचिस और अगरबत्ती शामिल हैं।

सरकार के मेक इन इंडिया अभियान के बारे में उन्होंने कहा, ‘इसका दूरगामी असर होगा। यदि किसी रणनीति को सफल बनाना है तो सभी भागीदारों को इसमें शामिल होना होगा। भारत विविधताओं वाला देश है और जहां तक भारत की समस्या का सवाल है तो सबसे बड़ी समस्या है कि यह बेहद युवा देश है।’

देवेश्वर ने कहा, ‘हर साल रोजगार बाजार में 1.2 करोड़ लोग आते हैं और 2025 तक रोजगार बाजार में अतिरिक्त तीन करोड़ लोग आएंगे। यदि हम ऐसे अच्छे रोजगार प्रदान नहीं कर पाये जिसमें सम्मान हो तो हम जनसांख्यिकीय आपदा की ओर बढ़ेंगे।’

Trending news