विदेश हवाई यात्रा हुई सस्ती, जेट एयरवेज ने किराये में की भारी कटौती
Advertisement

विदेश हवाई यात्रा हुई सस्ती, जेट एयरवेज ने किराये में की भारी कटौती

त्योहारी सीजन से पहले अंतरराष्ट्रीय यात्रियों को लुभाने की कवायद के तहत निजी क्षेत्र की जेट एयरवेज ने वैश्विक गंतव्यों के लिए अपने बिजनेस और इकनॉमी श्रेणी के किराये में 30 प्रतिशत तक की कटौती की है। इन गंतव्यों में अमेरिका और यूरोप भी शामिल हैं। यह पेशकश सीमित अवधि के लिए है।

विदेश हवाई यात्रा हुई सस्ती, जेट एयरवेज ने किराये में की भारी कटौती

नयी दिल्ली : त्योहारी सीजन से पहले अंतरराष्ट्रीय यात्रियों को लुभाने की कवायद के तहत निजी क्षेत्र की जेट एयरवेज ने वैश्विक गंतव्यों के लिए अपने बिजनेस और इकनॉमी श्रेणी के किराये में 30 प्रतिशत तक की कटौती की है। इन गंतव्यों में अमेरिका और यूरोप भी शामिल हैं। यह पेशकश सीमित अवधि के लिए है।

छह दिन की त्योहारी बिक्री पेशकश के तहत बुकिंग आज से शुरू होगी। इसके तहत पांच अक्टूबर और आगे यात्रा की जा सकेगी। जेट एयरवेज ने एक बयान में यह जानकारी दी। यह विशेष किराये की पेशकश जेट एयरवेज के परिचालन वाली खाड़ी, दक्षिण एशिया और दक्षिण पूर्व एशिया क्षेत्र, अमेरिका, यूरोप और कनाडा क्षेत्र की अंतरराष्ट्रीय उड़ानों पर लागू होगी।

जेट एयरवेज के वरिष्ठ उपाध्यक्ष (कमर्शियल) गौरांग शेट्टी ने कहा, जेट एयरवेज के मेहमान अब अपनी अंतरराष्ट्रीय यात्रा के लिए काफी आकर्षक वैश्विक किराये की पेशकश का लाभ उठा सकते हैं।

 

Trending news