जेट एयरवेज को मुश्किल से उबारने के लिए सोमवार को एतिहाद एयरवेज (Etihad Airways) के CEO टोनी डगलस (Tony Douglas) की एसबीआई के अधिकारियों से बातचीत हो रही है.
Trending Photos
नई दिल्ली : जेट एयरवेज को मुश्किल से उबारने के लिए सोमवार को एतिहाद एयरवेज (Etihad Airways) के CEO टोनी डगलस (Tony Douglas) की एसबीआई के अधिकारियों से बातचीत हो रही है. अधिकारियों के बीच होने वाली बातचीत से उम्मीद की जा रही है कि आपसी सहमति से रिजोल्यूशन प्लान के गतिरोध को दूर किया जाएगा. बैंकों के प्रस्तावित प्लान के मुताबिक एतिहाद एयरवेज को 750 करोड़ रुपये की रकम तुरंत निवेश करनी थी. बदले में बैंक भी एयरलाइन में उतनी ही रकम डालने वाले थे. लेकिन एतिहाद एयरवेज इस प्लान पर सहमत नहीं हो पा रहा है.
25 प्रतिशत से कम ही रहेगी हिस्सेदारी
एतिहाद एयरवेज को इस बात पर ऐतराज है कि डेढ़ से दो हज़ार करोड़ रुपये के नए निवेश के बाद भी जेट एयरवेज में हिस्सेदारी 25 प्रतिशत से कम ही रहेगी. ऐसे में एतिहाद एयरवेज को ओपन ऑफर लाने से रियायत नहीं मिल पा रही है. दरअसल सोमवार को होने वाली बातचीत इस मायने में भी अहम है क्योंकि जेट के प्रमोटर नरेश गोयल ने कर्मचारियों को लिखी चिट्ठी में 18 मार्च तक हल निकलने का भरोसा दिया था. इस बीच नकदी की तंगी की वजह से उड़ानों पर असर पड़ रहा है. जेट के जहाज लगातार ग्राउंडेड हो रहे हैं.
सोमवार को 4 और जहाज ग्राउंडेड हुए
सोमवार को एयरलाइन ने किराया नहीं चुका पाने के कारण 4 जहाज ग्राउंडेड होने की जानकारी दी है. एयरलाइन के एक तिहाई जहाज अब तक ग्राउंड हो चुके हैं. आने वाले समय में और उड़ानों में दिक्कत हो सकती है. उड़ानें रद्द होने के कारण हवाई किराये बढ़ रहे हैं. इस मामले पर एविएशन रेगुलेटर DGCA जल्द ही एयरलाइंस के साथ एक बैठक भी करने वाला है. जेट एयरवेज ने अपने डिबेंचर होल्डर्स को भी संकेत दिया है कि मंगलवार को पेमेंट किए जाने वाले ब्याज की अदायगी में देरी हो सकती है.
विमानों का किराये नहीं चुका पाई जेट
दूसरी तरफ पट्टे पर लिए विमानों का किराया नहीं चुका पाने के कारण जेट एयरवेज ने चार और विमान खड़े कर दिए हैं. इसी के साथ कंपनी अब तक 41 विमानों का परिचालन बंद कर चुकी है. वित्तीय संकट में फंसी कंपनी पूंजी जुटाने के तरीकों पर विचार कर रही है. जेट एयरवेज की तरफ से शेयर बाजार को दी गई सूचना में बताया गया कि 'विमानों को पट्टे पर देने वाली कंपनियों का बकाया नहीं चुका पाने के कारण एयरलाइन को चार और विमान खड़े करने पड़े हैं.'
कंपनी के अनुसार 'वह विमानों को पट्टे पर देने वाली कंपनियों के साथ लगातार बातचीत कर रही है. इसके अलावा वित्तीय स्थिति में सुधार के लिए किए जा रहे प्रयासों से उन्हें अवगत करा रही है. जेट एयरवेज ने कहा कि विमानों को पट्टे पर देने वाली कंपनियों ने इस दिशा में कंपनी के प्रयासों का समर्थन किया है. जेट एयरवेज की वेबसाइट के अनुसार उसके बेड़े में कुल 119 विमान हैं. कंपनी की तरफ से एक अन्य सूचना में कहा गया 'नकदी को लेकर अस्थायी बाधाओं के चलते डिबेंचर धारकों को 19 मार्च, 2019 को दिए जाने वाले ब्याज के भुगतान में देरी होगी.'