जम्मू - कश्मीर में हालात को ध्यान में रखते हुए सरकार ने पर्यटकों और अमरनाथ जा रहे श्रद्धालुओं को वापस आने के लिए एडवाइजरी जारी की है. ऐसे में राष्ट्रीय विमानन कंपनी एयर इंडिया ने यात्रियों को राहत देते हुए टिकट कैंसिल कराने पर पूरा पैसा रिफंड करने का एलान किया है.
Trending Photos
नई दिल्ली : जम्मू - कश्मीर में हालात को ध्यान में रखते हुए सरकार ने पर्यटकों और अमरनाथ जा रहे श्रद्धालुओं को वापस आने के लिए एडवाइजरी जारी की है. ऐसे में राष्ट्रीय विमानन कंपनी एयर इंडिया ने यात्रियों को राहत देते हुए टिकट कैंसिल कराने पर पूरा पैसा रिफंड करने का एलान किया है.
टिकट कैंसिल करने पर मिलेगा पूरा पैसा
एयर इंडिया की ओर से दी गई जानकारी के मुताबिक यदि कोई यात्री 15 अगस्त के पहले श्रीनगर से अपनी फ्लाइट को कैंसिल कराता है या अपनी यात्रा की तारीख को बदलवाता है तो उससे फ्लाइट कैंसिल करने पर पूरा रिफंड दिया जाएगा. जबकि तारीख बदलवाने पर कोई अतिरिक्त पैसा नहीं लिया जाएगा.
In view of the current security situation in Srinagar and the Government advisory regarding it, we are providing a full fee waiver on rescheduling/cancellation for all flights to/from Srinagar till Aug 09, 2019. Reach out to us on Twitter, FB or chat at https://t.co/MLOVgXpFO0.
— IndiGo (@IndiGo6E) August 2, 2019
इन निजी एयरलाइंस ने दी ये सहूलियत
निजी विमानन कंपनी स्पाइस जेट, इंडिगो और विस्तारा ने भी श्रीनगर से 03 अगस्त से 09 अगस्त के बीच अपनी उड़ानों के टिकट कैंसिल कराने वालों को पूरा रिफंड देने की बात कही है. यात्रा की तारीख बदलवाने पर भी यात्रियों से कोई फीस नहीं ली जाएगी.
#TravelUpdate pic.twitter.com/C8c9v7rcTF
— Vistara (@airvistara) August 2, 2019
सरकार ने जारी की है एडवाइजरी
हाल ही में अमरनाथ यात्रा पर आतंकी हमले की साजिश का खुलासा हुआ है. सरकार की ओर से एडवाइजरी जारी कर श्रद्धालुओं और पर्यटकों को राज्य छोड़ने का निर्देश दिया गया है. अमरनाथ यात्रा रूट से सुरक्षाबलों ने स्नाइपर गन और माइन किया बरामद किए हैं. बरामद हथियार पाकिस्तान में बने हैं. खबरों के अनुसार जैश-ए मोहम्मद जम्मू-कश्मीर में बड़े आतंकी हमले की फिराक में है. POK से कश्मीर घाटी में 5 ट्रेंड आतंकी भेजे गए हैं.
— SpiceJet (@flyspicejet) August 2, 2019