किंगफिशर लोन डिफाल्टः एसबीआई ने की विजय माल्या की गिरफ्तारी की मांग
Advertisement

किंगफिशर लोन डिफाल्टः एसबीआई ने की विजय माल्या की गिरफ्तारी की मांग

सार्वजनिक क्षेत्र की बैंक एसबीआई ने बुधवार को कर्ज नहीं चुकाने को लेकर यूबी ग्रुप के कर्ताधर्ता विजय माल्या के खिलाफ कार्रवाई की मांग करते हुए डेब्ट रिकवरी ट्रिब्यूनल का रुख किया। बैंक ने माल्या की गिरफ्तारी और उनका पासपोर्ट जब्त करने की मांग की।

किंगफिशर लोन डिफाल्टः एसबीआई ने की विजय माल्या की गिरफ्तारी की मांग

मुंबई : सार्वजनिक क्षेत्र की बैंक एसबीआई ने बुधवार को कर्ज नहीं चुकाने को लेकर यूबी ग्रुप के कर्ताधर्ता विजय माल्या के खिलाफ कार्रवाई की मांग करते हुए डेब्ट रिकवरी ट्रिब्यूनल का रुख किया। बैंक ने माल्या की गिरफ्तारी और उनका पासपोर्ट जब्त करने की मांग की।

बेंगलुरु न्यायाधिकरण पहुंचा एसबीआई

किंगफिशर एयरलाइन्स को ऋण देने वाले 17 कर्जदाताओं के संघ की अगुवाई करने वाले भारतीय स्टेट बैंक ने एयरलाइन के अध्यक्ष माल्या से सात हजार करोड़ रुपये से अधिक के कर्ज की भरपाई के लिए उनके खिलाफ बेंगलूरू में न्यायाधिकरण का दरवाजा खटखटाया। सूत्रों के अनुसार एसबीआई ने बेंगलूरु में डीआरटी में चार आवेदन दाखिल किये हैं जिसमें माल्या का पासपोर्ट जब्त करने, उन्हें गिरफ्तार करने आदि की मांग की गई है।

Trending news