Contactless payments के जरिए अधिकतम 2000 रुपये तक ट्रांजेक्शन किया जा सकता है.
Trending Photos
नई दिल्ली: क्या आपको मालूम है कि POS मशीन द्वारा बिना पासवर्ड डाले ही ट्रांजेक्शन किया जा सकता है. मतलब, अगर आप कभी पासवर्ड भूल जाते हैं तो घबराने की बात नहीं है. इमरजेंसी केस में बिना पिन डाले भी 2000 रुपये तक का ट्रांजेक्शन किया जा सकता है. इस ट्रांजेक्शन को contactless payments कहते हैं.
2015 में रिजर्व बैंक ने इसको लेकर नोटिफिकेशन जारी किया था, जिसमें कहा गया था कि 2000 से नीचे तक के ट्रांजेक्शन के लिए पिन की जरूरत नहीं होगी. यह सुविधा अमूमन हर कार्ड में होती है. अगर आपके कार्ड में यह सुविधा होगी तो कार्ड के ऊपर राइट साइड में नेटवर्क जैसा लोगो रहता है.
Contactless payments कार्ड्स में एक कॉन्टैक्टलेस चिप लगा होता है, जिसके साथ में मैगस्ट्रीप और NFC एंटीना होता है. NFC एंटीना कॉन्टैक्टलेस ट्रांजेक्शन के लिए काम करता है. चिप का इस्तेमाल POS स्वाइप और ATM विदड्रॉल के लिए होता है. हालांकि, contactless payments से 2000 से अधिक का ट्रांजेक्शन नहीं होता है.