जानिए सैमसंग की गैलक्सी नोट 5 और गैलक्सी S6 एज प्लस की खूबियां
Advertisement

जानिए सैमसंग की गैलक्सी नोट 5 और गैलक्सी S6 एज प्लस की खूबियां

मोबाइल हैंडसेट बनाने वाली कंपनी सैमसंग ने न्यूयॉर्क में गैलक्सी नोट 5 और गैलक्सी S6 एज प्लस स्मार्टफोन को  लॉन्च कर दिया है।

जानिए सैमसंग की गैलक्सी नोट 5 और गैलक्सी S6 एज प्लस की खूबियां

नई दिल्ली: मोबाइल हैंडसेट बनाने वाली कंपनी सैमसंग ने न्यूयॉर्क में गैलक्सी नोट 5 और गैलक्सी S6 एज प्लस स्मार्टफोन को  लॉन्च कर दिया है। गैलक्सी S6 और गैलक्सी S6 एज की तरह ही इससे पहले सैमसंग गैलक्सी नोट 5 और गैलक्सी S6 एज फर्क दिखने में एक जैसे लगते हैं लेकिन उनकी डिस्प्ले में फर्क है।

fallback

इन फोनों को भारत सहित दुनियाभर में अगले कुछ महीने में उतारे जाने की कंपनी की योजना है। कंपनी ने भारत में 5.1 इंच का गैलेक्सी एस-6 एज को इस साल मार्च में पेश किया जिसकी कीमत 58,900 रुपये से 70,900 रुपये के बीच है।

fallback

गैलक्सी नोट 5 और गैलक्सी S6 एज प्लस के खास फीचर्स

fallback

-सैमसंग गैलक्सी S6 एज प्लस के खास फीचर्स
-एंड्रॉयड के लॉलिपॉप 5.1.1 वर्जन
-डुएल-एज डिस्प्ले
-5.7 इंच का QHD डिस्प्ले
-पिक्सल डेनसिटी 515ppi
-4 GB रैम
-16 मेगापिक्सल कैमरा
-5 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा

fallback

 

Trending news