5 Steps में घर बैठे ऐसे चेक करें आपका बैंक अकाउंट Aadhaar से लिंक है या नहीं
सुप्रीम कोर्ट के आदेश के मुताबिक बैंक अकाउंट को Aadhaar से लिंक कराना जरूरी नहीं है.
Trending Photos
)
नई दिल्ली: सुप्रीम कोर्ट के फैसले में साफ-साफ कहा गया है कि आधार को बैंक अकाउंट से जोड़ना जरूरी नहीं है. अकाउंट के KYC के लिए दूसरे दस्तावेजों का इस्तेमाल किया जा सकता है. हालांकि, आधार को पैन से कार्ड से लिंक करना जरूरी है और इसकी आखिरी तारीक 31 मार्च है. कोर्ट के आदेश से इतर ज्यादातर लोगों ने आधार से अपने बैंक अकाउंट को लिंक कर लिया है. साथ ही आज भी बैंक अकाउंट खुलवाने के दौरान ग्राहक अपनी मर्जी से उसे आधार से लिंक करवा रहे हैं. ऐसे में आपके मन में यह भी सवाल उठता होगा कि क्या आपका अकाउंट आधार से जुड़ा है कि नहीं. आपको घबराने की कोई जरूरत नहीं है. हम आपको तरीका बताने जा रहे हैं जिसकी मदद से घर बैठे इसकी जांच की जा सकती है कि आधार और अकाउंट लिंक है या नहीं.
1. सबसे पहले UIDAI की आधिकारिक वेबसाइट uidai.gov.in पर जाएं.
2. वेबसाइट खुल जाने के बाद "चेक आधार एंड बैंक अकाउंट लिंकिंग स्टेटस (Check Aadhaar & Bank Account Linking Status) पर क्लिक करें.
3. यहां एक पेज खुलता है जहां आपको 12 अंकों का आधार नंबर डालना है.
4. आधार नंबर सबमिट करने के बाद रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर ओटीपी (वन टाइम पासवर्ड) आएगा.
5. ओटीपी डालने के बाद लॉगिन करना है जिसके बाद स्टेटस आपके सामने होगा. अगर अकाउंट और आधार लिंक होगा तो सामने लिखा होगा- "Your Bank Aadhaar Mapping has been done."
जानकारी के लिए बता दें कि आधार को कुछ जगहों पर जरूरी कर दिया गया है. मसलन, पैन कार्ड, राशन कार्ड, वोटर आईडी, एलपीजी गैस कनेक्शन से आधार लिंक कराना जरूरी है.