ऑनलाइन इस तरह लिंक करें ड्राइविंग लाइसेंस और Aadhaar
हालांकि, आधार को ड्राइविंग लाइसेंस से जोड़ना अभी तक जरूरी नहीं किया गया है.
Trending Photos
)
नई दिल्ली: आधार का इस्तेमाल फोटो आईडी के तौर पर अमूमन सभी जगहों पर होता है. हालांकि, कई सेवाओं के लिए यह जरूरी नहीं है, लेकिन इसकी मांग की जाती है. अगर आप सिम कार्ड खरीदना चाहते हैं या फिर बैंक अकाउंट खुलवाते हैं, इसमें आधार जरूरी नहीं है, लेकिन आप स्वेच्छा से इसका इस्तेमाल फोटो आईडी के तौर पर कर सकते हैं. हालांकि, कई सेवाओं के लिए यह जरूरी भी है. अगर सरकारी योजनाओं का लाभ उठाना है तो आधार जरूरी है. पैन कार्ड से इसे लिंक करना भी जरूरी कर दिया गया है. आने वाले दिनों में आधार के सेवा विस्तार की पूरी संभावना है. ऐसे में अगर आप ड्राइविंग लाइसेंस को आधार से लिंक करना चाहते हैं तो UIDAI ने इस प्रक्रिया को बेहद आसान बना दिया है. बता दें, फिलहाल ड्राइविंग लाइसेंस को आधार से जोड़ना जरूरी नहीं है.
Aadhaar Card Help: इन 5 स्टेप्स को फॉलो कर Lock करें अपने आधार की जानकारी
ऐसे करें लिंक
1. पहले सड़क परिवहन विभाग की वेबसाइट पर जाएं.
2. यहां ड्राइविंग लाइसेंस वाले ऑप्शन को चूज करना है.
3. लाइसेंस नंबर डालकर डिटेल्स प्राप्त करें.
4. यहां 12 अंकों का आधार नंबर और रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर डालना है
5. मोबाइल पर ओटीपी आएगा. ओटीपी भरने के बाद कंफर्मेशन मेल और मैसेज के जरिए आ जाएगा.