Kotak Mahindra Bank: इन कर्मचारियों के लिए बैंक ने पेश किया स्पेशल ऑफर, मिलेंगे कई जबरदस्त फायदे
Advertisement
trendingNow11220683

Kotak Mahindra Bank: इन कर्मचारियों के लिए बैंक ने पेश किया स्पेशल ऑफर, मिलेंगे कई जबरदस्त फायदे

Kotak Mahindra Bank Salary Account: अगर आप भी सैलारीड क्लास से हैं तो आपके लिए जरूरी खबर है. अब आपको खास बैंक अकाउंट के तहत कई जबरदस्त फायदे मिलेंगे. आइये जानते हैं विस्तार से.

Kotak Mahindra Bank Salary Account

Kotak Mahindra Bank Salary Account: सरकारी कर्मचारियों एक लिए खुशखबरी है. अगर आप सरकारी कर्मचारी हैं तो बैंक आपको बड़ा फायद दे रही है. इसके तहत आपको कई लाभ मिलेंगे. दरअसल, कोटक महिंद्रा बैंक (Kotak Mahindra Bank) ने गवर्नमेंट एंप्लाइज के लिए एक खास ऑफर लेकर आया है.

सरकारी कर्मचारियों को मिलेगा बड़ा फायदा 

कोटक महिंद्रा बैंक के इस ऑफर के तहत आप कई लाभ ले सकते हैं. अगर आप सरकारी कर्मचारी हैं तो 'कोटक नेशन बिल्डर्स' तहत स्कीम से सैलरी अकाउंट (Salary Account) खोलकर बड़ा लाभ प्राप्त कर सकते हैं, क्योंकि यह  खास सैलरी अकाउंट केंद्र और राज्य सरकार (Central and State Government Employees) के कर्मचारियों के लिए बनाया गया है. इस अकाउंट का लाभ सरकारी क्षेत्र के अलावा निजी क्षेत्र के सैलरीड लोग भी उठा सकते हैं.   

ये भी पढ़ें-  7th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों को मिलने वाला है Triple Bonanza! सैलरी में होगी बंपर बढ़ोतरी, जानिए सबसे बड़ा अपडेट

अगर आप भी नौकरीपेशा हैं तो और कोटक महिंद्रा बैंक के इस सैलरी अकाउंट (Kotak Mahindra Bank Salary Account) का लाभ उठाना चाहते हैं तो आइये जानते हैं इस अकाउंट के जरिए मिलने वाले लाभ के बारे में.

मिलेंगे ये जबरदस्त लाभ

'कोटक नेशन बिल्डर्स' के तहत सरकारी कर्मचारी अगर अपना अकाउंट खोलते हैं तो ऐसी स्थिति इस स्कीम का पूरा लाभ मिलेगा.
- इसमें आपको बैलेंस मेंटेन करने का झंझट नहीं होता है.
- इसमें आपको मुफ्त लॉकर (Locker Facility) की सुविधा मिलती है.
- इसमें एक महीने में 2 लाख रुपये का फ्री कैश डिपॉजिट और महीने में 30 ट्रांजैक्शन फ्री (Transaction Free) में मिलते हैं.
- इसमें 50 लाख रुपये का एक्सीडेंटल बीमा कवर मिएल्गा.
- आशिंक या पूरी तरह से दुर्घटना में दिव्यांग होने पर आपको 30 लाख का इंश्योरेंस कवर (Accidental Insurance Cover) भी मिलेगा.

Rupay Platinum डेबिट कार्ड का लाभ 

इसके तहत आपको 'Rupay Platinum डेबिट कार्ड' मिलता है, जिसमें फ्री-ऑन डेबिट कार्ड ऐड कर सकते हैं. इसके तहत कई इंडियन ब्रांड्स पर 5 प्रतिशत तक का कैशबैक मिलेगा. इस कार्ड पर 4 देश और 2 विदेश एयरपोर्ट लाउंज (Airport Lounge) की सुविधा मिलती है. यानी इस एक खाते से आपको कई लाभ मिलेंगे.

Trending news