LIVE: लोकल ब्रांड को ग्‍लोबल बनाना पीएम मोदी का लक्ष्‍य: वित्‍त मंत्री
Advertisement

LIVE: लोकल ब्रांड को ग्‍लोबल बनाना पीएम मोदी का लक्ष्‍य: वित्‍त मंत्री

इस प्रेस कॉन्फ्रेंस के जरिए वे प्रधानमंत्री (Prime Minister) नरेंद्र मोदी (Narendra  Modi) की ओर से घोषित राहत पैकेज (Relief package) की बारीकियां बताएंगी.

LIVE: लोकल ब्रांड को ग्‍लोबल बनाना पीएम मोदी का लक्ष्‍य: वित्‍त मंत्री

नई दिल्‍ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra  Modi) के 20 लाख करोड़ के आर्थिक पैकेज के ऐलान के बाद वित्‍त मंत्री निर्मला सीतारमण (Finance Minister Nirmala Sitharaman)  ने आज कहा कि आर्थिक पैकेज की थीम आत्‍मनिर्भर भारत पर केंद्रित है. उन्‍होंने कहा कि लोकल ब्रांड को ग्‍लोबल बनाना पीएम मोदी का लक्ष्‍य है. वित्‍त मंत्री निर्मला सीतारमण और वित्‍त राज्‍य मंत्री अनुराग ठाकुर की अहम बातें:  

- 30% लोन लेने वाले  ग्राहकों ने अप्रैल में मॉरिटोरियम लिया
- डीबीटी के जरिए लोगों के खाते में सीधे पैसे पहुंच रहे हैं, किसी को बैंक तक जाने की जरूरत भी नहीं पड़ रही है
- देश में पिछले 6 वर्षों में बोल्ड रिफार्म और इस दिशा में कदम लिए जाते रहे हैं, लिए जाते रहेंगे.. जब तक देश आत्मनिर्भर भारत नहीं बन जाता

LIVE TV

इन बातों का होगा जिक्र
-  20 लाख करोड़ रुपये कहां खर्चे होंगे, इसका दिया जाएगा ब्रेकअप 
- 20 लाख करोड़ में से 7 करोड़ का ब्रेकअप पहले ही दिया जा चुका है
- पीएम के मंत्र इकोनॉमी, इंफ्रास्ट्रक्चर, सिस्टम, डेमोग्राफी, डिमांड पर कैसे काम होगा बताएंगी
- लैंड, लेबर, लिक्विडिटी, लॉ के लिए कैसे पैसे बांटे जाएंगे, नियमों में बदलाव होंगे बताएंगी
- 6 करोड़ MSME कंपनियों में 11 करोड़ लेबर काम करते हैं, ये कंपनियां बुरी तरह प्रभावित हैं. इनको कितना मिलेगा, कैसे ये पुराने दिनों की तरह फिर से शुरु हो पाएंगी इसका खाका खींचेंगी
- आत्म निर्भर बनने की दिशा में किस तरह लोकल कंपनियों, ब्रांड की सहायता होगी ये बताएंगी
- पीएम ने बोल्ड रिफॉर्म की बात की है ,यानी पुराने कानूनों में बदलाव होगा ,ये किन किन क्षेत्रों में होगा, क्या होगा ये बताएंगी

Trending news