गिरावट से उबरा शेयर बाजार, सेंसेक्स 86 अंक मजबूत, निफ्टी भी चढ़ा
Advertisement

गिरावट से उबरा शेयर बाजार, सेंसेक्स 86 अंक मजबूत, निफ्टी भी चढ़ा

एनबीएफसी की स्थिति पर आशंकाओं के बीच वित्तीय कंपनियों में गिरावट से शुक्रवार को शेयर बाजार में नरमी का रुख देखा गया. सप्ताह के आखिरी कारोबारी दिन 52 अंक की तेजी के साथ खुलने वाले सेंसेक्स में कुछ ही समय बाद गिरावट देखी गई.

गिरावट से उबरा शेयर बाजार, सेंसेक्स 86 अंक मजबूत, निफ्टी भी चढ़ा
LIVE Blog

एनबीएफसी की स्थिति पर आशंकाओं के बीच वित्तीय कंपनियों में गिरावट से शुक्रवार को शेयर बाजार में नरमी का रुख देखा गया. सप्ताह के आखिरी कारोबारी दिन 52 अंक की तेजी के साथ खुलने वाले सेंसेक्स में कुछ ही समय बाद गिरावट देखी गई. एक समय सेंसेक्स में 200 से भी ज्यादा अंक की गिरावट देखी गई. हफ्ते के अंतिम कारोबारी दिन सेंसेक्स ने 52.05 अंक चढ़कर 39,581.77 के स्तर पर शुरुआत की. वहीं निफ्टी ने 22 अंक चढ़कर 11,865.20 के स्तर पर कारोबार शुरू किया. इससे पहले गुरुवार को सेंसेक्स 553.82 अंक की गिरावट के साथ 39,529.72 अंक पर बंद हुआ था. निफ्टी भी 177.90 अंक गिरकर 11,843.75 अंक पर बंद हुआ था.

07 June 2019
17:21 PM

हफ्ते के अंतिम कारोबारी दिन शेयर बाजार में उथल-पुथल भरा माहौल रहा. कारोबारी सत्र के दौरान गिरावट के साथ कारोबार कर रहे सेंसेक्स में अंत में तेजी का माहौल दिखाई दिया. 30 अंक वाला सेंसेक्स 86.18 अंक मजबूत होकर 39,615.90 अंक पर बंद हुआ. वहीं निफ्टी 26.90 अंक की तेजी के साथ 11,870.65 के स्तर पर बंद हुआ.

15:02 PM

दिनभर लाल निशान के साथ कारोबार करने वाले शेयर बाजार में दोपहर बाद रिकवरी का रुख दिखाई दिया और प्रमुख सूचकांक हरे निशान के साथ कारोबार करते देखा गया. कारोबारी सत्र के दौरान दोपहर करीब 3 बजे सेंसेक्स 84.39 अंक चढ़कर 39614.11 के स्तर पर कारोबार करता दिखाई दिया. लगभग इसी समय निफ्टी 25.5 अंक चढ़कर 11869.25 के स्तर पर दिखाई दिया.

13:30 PM

सुबह के समय 200 अंक तक गिरावट के साथ कारोबार कर रहे सेंसेक्स में दोपहर के समय रिकवरी दिखाई दी. कारोबारी सत्र के दौरान दोपहर करीब 1.30 बजे सेंसेक्स 29.22 अंक गिरकर 39500.50 के स्तर पर देखा गया. लगभग इसी समय निफ्टी 7.3 अंक टूटकर 11836.45 अंक के स्तर पर दिखाई दिया.

11:30 AM

रेपो रेट में 25 बेस प्वाइंट की कटौती के बाद शुक्रवार को अंतरबैंकिंग मुद्रा बाजार में रुपया मामूली तेजी के साथ 69.21 रुपये प्रति डॉलर पर पहुंच गया. रिजर्व बैंक ने सुस्त पड़ती अर्थव्यवस्था को तेजी देने के लिये गुरुवार को रेपो रेट 0.25 प्रतिशत घटाकर 5.75 प्रतिशत कर दिया. यह करीब 9 साल की सबसे कम ब्याज दर है. कारोबारियों ने कहा कि निवेशकों ने रिजर्व बैंक के निर्णय को पसंद किया है. इसके साथ ही गुरुवार को रुपया 69.28 रुपये प्रति डॉलर पर बंद हुआ था.

11:29 AM

रिजर्व बैंक की तरफ से रेपो रेट घटाए जाने के बाद भी गुरुवार को घरेलू शेयर बाजार में इस साल की सबसे बड़ी एक दिनी गिरावट आई थी. इसका प्रमुख कारण रिजर्व बैंक एनबीएफसी सेक्टर को लेकर निवेशकों की चिंताओं को दूर करने में असफल रहा. कारोबारी सत्र के दौरान सुबह करीब 11.30 बजे सेंसेक्स 65.53 अंक गिरकर 39464.19 के स्तर पर करोबार करते देखा गया. वहीं निफ्टी 15.05 अंक टूटकर 11828.70 के स्तर पर देखा गया.

Trending news