LIVE Updates: शनिवार को पेट्रोल 20 पैसे तक और डीजल 24 पैसे तक सस्ता हुआ है
Advertisement

LIVE Updates: शनिवार को पेट्रोल 20 पैसे तक और डीजल 24 पैसे तक सस्ता हुआ है

पिछले तीन दिनों में पेट्रोल 45 पैसे और डीजल भी 45 पैसे तक सस्ता हुआ है.

पेट्रोल-डीजल, petrol-diesel, petrol price today, diesel price today, Business News
LIVE Blog

नई दिल्ली: पेट्रोल-डीजल की कीमत में लगातार तीसरे गिरावट आई है. शनिवार को पेट्रोल 20 पैसे तक और डीजल 24 पैसे तक सस्ता हुआ है. पिछले तीन दिनों में पेट्रोल 45 पैसे और डीजल भी 45 पैसे तक सस्ता हुआ है. आखिरी बार 27 मई को पेट्रोल 9 पैसा और डीजल 5 पैसा महंगा हुआ था. उसके बाद से लगातार कीमत में गिरावट दर्ज की गई है. इस महीने में अब तक पेट्रोल 1.65 रुपये तक और डीजल 2.45 पैसे तक सस्ता हुआ है.

15 June 2019
10:56 AM

सुरक्षा उपायों के तहत तय किया गया है कि नकदी डालने के लिए एटीएम का परिचालन सिर्फ डिजिटल वन टाइम कम्बिनेशन (ओटीसी) लॉक के जरिये किया जाएगा. इसके अलावा 30 सितंबर, 2019 तक सभी एटीएम किसी ढांचे मसलन दीवार, जमीन या खंभे से जुड़े होने चाहिए. सिर्फ उच्च सुरक्षा वाले परिसरों में इसकी जरूरत नहीं होगी. 

10:55 AM

भारतीय रिजर्व बैंक ने एटीएम की सुरक्षा बढ़ाने के लिए बैंकों को शुक्रवार को नए निर्देश दिए हैं. केंद्रीय बैंक ने बैंकों से कहा है कि सितंबर के अंत तक सभी एटीएम दीवार, जमीन या खंभे से जुड़े होने चाहिए. बेहद सुरक्षित परिसरों मसलन हवाई अड्डों में लगे एटीएम को इन निर्देशों से छूट होगी. रिजर्व बैंक ने 2016 में सुरक्षा के सभी पहलुओं की समीक्षा के लिए नकदी की आवाजाही पर समिति (CCM) गठित की थी. समिति की सिफारिशों के आधार पर केंद्रीय बैंक ने ये निर्देश जारी किए हैं. इनके पीछे मकसद एटीएम परिचालन के जोखिम को कम करना और सुरक्षा बढ़ाना है.

10:55 AM

इस कार्रवाई में RPF द्वारा 22,253 टिकट भी जब्त की गई जिसका मूल्य करीब 32 लाख 99 हजार 093 है. जानकारी के मुताबिक, करीब 50 हजार रेल मुसाफिरों को इस कार्रवाई के बाद यात्रा निरस्ता करना पड़ सकता है.

10:54 AM

RPF (रेलवे प्रोटेक्शन फोर्स) के ऑपरेशन थंडर के तहत रेल टिकट दलालों की धरपकड़ की. देश के 141 शहरों में 276 ठिकानों पर RPF की तरफ से कार्रवाई को अंजाम दिया गया. इस कार्रवाई में 387 रेल टिकट दलालों को गिरफ्तार किया गया है. जानकारी के मुताबिक ये दलाल, गूगल के प्रॉक्सी सॉफ्टवेयर के जरिये रेल टिकट बुकिंग वेबसाइट IRCTC में सेंधमारी कर तत्काल टिकट बुकिंग कर रहे थे.

10:53 AM

शनिवार को दिल्ली में एक लीटर पेट्रोल की कीमत 69.99 रुपये और डीजल की कीमत 63.93 रुपये है. मुंबई में पेट्रोल 75.69 रुपये और डीजल 67.03 रुपये, कोलकाता में पेट्रोल 72.25 रुपये और डीजल 65.85 रुपये, चेन्नई में पेट्रोल 72.70 रुपये और डीजल 67.62 रुपये, नोएडा में पेट्रोल 69.98 रुपये और डीजल 63.40 रुपये और गुरुग्राम में पेट्रोल 70.51 रुपये और डीजल 63.49 रुपये प्रति लीटर है.

Trending news