RBI का बड़ा फैसला, अब नए बैंकों को नहीं मिलेगा लाइसेंस
Advertisement

RBI का बड़ा फैसला, अब नए बैंकों को नहीं मिलेगा लाइसेंस

यह फैसला बैंक के टॉप अधिकारियों ने मिलकर किया है. सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक, रिजर्व बैंक के बोर्ड ऑफ फाइनेंशियल सुपरविजन (Board of Financial Supervision) में यह फैसला किया गया है.

अगले 2-3 सालों तक नए बैंकों को लाइसेंस नहीं जारी किए जाएंगे. (फाइल)
LIVE Blog

बैंक के टॉप मैनेजमेंट ने सैद्धांतिक तौर पर नए लाइसेंस नहीं दिए जाने का फैसला किया है. उम्मीद की जा रही है कि अगले 2-3 सालों तक नए बैंकों को लाइसेंस जारी नहीं करने पर सहमति बनी है. फाइनेंशियल सुपरविजन बोर्ड ने बैंकों की वर्तमान हालत को देखते हुए यह फैसला लिया है. नए लाइसेंस प्राप्त बैंकों की हालत देखने के बाद RBI इस दिशा में सोचने के लिए मजबूर हो गया. बता दें, जब रघुराम राजन रिजर्व बैंक के गवर्नर थे, तब उन्होंने 'ऑन टैप' का नियम लाया था. इसके तहत कभी भी बैंकों को लाइसेंस जारी करने की नीति अपनाई गई.

04 June 2019
12:50 PM

नॉन बैंकिंग फाइनेंशियल कॉरपोरेशन (NBFC) और बैंक मर्जर को लेकर सेंट्रल बैंक केस-टू-केस बेस पर फैसला लेगा. बता दें, IDFC बैंक, बंधन बैंक को 2015 में फुल बैंक का लाइसेंस मिला था. IDFC बैंक का आखिरकार Capital First के साथ मर्जर करना पड़ा.

12:39 PM

 नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) की तरफ से NEET 2019 का रिजल्ट बुधवार (5 जून) को जारी किया जा सकता है. रिजल्ट ntaneet.nic.in  पर देखे जा सकते हैं. इस साल नीट 2019 परीक्षा का आयोजन 5 मई और 20 मई को किया गया था. परीक्षा तो केवल 5 मई को थी, लेकिन फानी चक्रवात की वजह से ओडिशा और कर्नाटक के हजारों छात्र परीक्षा में शामिल नहीं हो पाए, जिसकी वजह से उनके लिए 20 मई को परीक्षा का आयोजन किय गया था. NTA की तरफ सें आंसक की पहले ही 31 मई को जारी की जा चुकी है.

 

11:46 AM

वोडाफोन ने अपने प्रीपेड यूजर्स के लिए शानदार प्लान लॉन्च किया है. 229 रुपये के इस प्लान की वैलिडिटी 28 दिनों की है. इसमें यूजर्स को रोजाना 2GB 4G/3G डेटा मिलता है. इस प्लान में 28 दिनों के लिए लोकल, एसटीडी और रोमिंग अनलिमिटेड कॉलिंग की सुविधा. रोजाना 100SMS मुफ्त है. इसके अलावा वोडाफोन प्ले स्टोर पर 28 दिनों के लिए लाइव टीवी, मूवी का फायदा उठा सकते हैं. वोडाफोन प्ले एप डाउनलोड करने के लिए टाइप करें PLAY और 199 पर भेज दें.

10:48 AM

ग्लोबल इकोनॉमिक स्लोडाउन और चीन-अमेरिका के बीच ट्रेड वार का असर कच्चे तेल की कीमत में साफ दिख रहा है. सोमवार को कच्चा तेल 61 डॉलर प्रति बैरल पर बंद हुआ था. 28 मई को यह 70 डॉलर प्रति बैरल पर ट्रेड कर रहा था. पीएम मोदी की सरकार के लिए यह अच्छी खबर है कि लगातार तेल की कीमत गिर रही है.

10:47 AM

मंगलवार को डॉलर के मुकाबले रुपया 11 पैसे की मजबूती के साथ खुला. सोमवार को रुपया 69.26 पर बंद हुआ था. मंगलवार को यह 69.15 पर खुला. सुबह 10.15 बजे रुपया 69.19 प्रति डॉलर पर ट्रेड कर रहा है. रेपो रेट कट की संभावना के मद्देनजर पिछले सत्र में डॉलर के मुकाबले रुपया 44 पैसे की मजबूती के साथ 69.26 पर बंद हुआ था. वर्तमान में रेपो रेट 6 फीसदी है. उम्मीद की जा रही है कि इसमें 25 प्वाइंट्स की कटौती की जाएगी.

10:46 AM

सोमवार को रिकॉर्ड ऊंचाई पर बंद होने के बाद मंगलवार को शेयर मार्केट गिरावट के साथ खुला. सेंसेक्स 132 अंकों की गिरावट के साथ 40135 पर खुला, जबकि NIFTY 37 अंकों की गिरावट के साथ 12051 पर खुला. 300 शेयर में उछाल, 325 शेयर में गिरावट और 38 शेयरों में कोई बदलाव नहीं दर्ज किया गया है.

10:46 AM

रिजर्व बैंक ने कहा है कि वित्त वर्ष 2018-19 में बैंकों से जुड़ी धोखाधड़ी के 71,500 करोड़ रुपये के 6,800 से अधिक मामले रिपोर्ट किये गये. इससे पहले वित्त वर्ष 2017-18 में 41,167.03 करोड़ रुपये के ऐसे 5,916 मामले प्रकाश में आए थे. भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) ने सूचना के अधिकार कानून के तहत पूछे गए एक सवाल के जवाब में कहा कि अनुसूचित वाणिज्यिक बैंकों और चुनिंदा वित्तीय संस्थाओं ने 71,542.93 करोड़ रुपये की धोखाधड़ी के 6,801 मामलों की सूचना दी है.

10:45 AM

ICC क्रिकेट वर्ल्ड कप में पाकिस्तान ने सोमवार को मेजबान इंग्लैंड को 14 रनों से हरा दिया. पहले मैच में पाकिस्तान टीम वेस्टइंडीज के हाथों बुरी तरह हारी थी. इस जीत पर उद्योगपति आनंद महिंद्रा ने ट्वीट किया है. उन्होंने ट्वीट किया, मुझे उम्मीद नहीं थी कि वर्ल्ड कप 2019 शुरुआत में ही इतना रोमांचक हो जाएगा. पाकिस्तान ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 50 ओवर में 8 विकेट के नुकसान पर 348 रनों का लक्ष्य खड़ा किया. चेस करने उतरी इंग्लैंड की टीम 50 ओवर में 9 विकेट के नुकसान पर 334 रन ही बना पाई. इंग्लैंड की तरफ से जो रूट 107 और जोस बटलर ने 103 रन बनाए.

10:44 AM

fallback

10:43 AM

आर्थिक राजधानी मुंबई की बात करें तो यहां पेट्रोल 76.91 रुपये प्रति लीटर और डीजल 65.56 रुपये प्रति लीटर बिक रहा है.

10:43 AM

मंगलवार को राजधानी दिल्ली में पेट्रोल 71.23 प्रति लीटर और डीजल 65.56 रुपये प्रति लीटर बिक रहा है.

10:41 AM

लगातार छठे दिन पेट्रोल-डीजल सस्ता हुआ है. पेट्रोल 7 पैसा और डीजल 20 पैसा सस्ता हुआ है. पिछले छह दिनों में पेट्रोल 70 पैसा और डीजल 1 रुपये तक सस्ता हुआ है.

Trending news