LocalCircles Survey: दिल्ली हवाई अड्डे पर मच रही अफरा-तफरी के बीच सामने आया सर्वे, यात्रियों ने इन 2 सुविधाओं को बताया बेहद खराब
topStories1hindi1484672

LocalCircles Survey: दिल्ली हवाई अड्डे पर मच रही अफरा-तफरी के बीच सामने आया सर्वे, यात्रियों ने इन 2 सुविधाओं को बताया बेहद खराब

LocalCircles latest survey: दिल्ली हवाई अड्डे पर मच रही अफरा-तफरी के बीच एक ऐसा सर्वे सामने आया है, जिससे एयरपोर्ट पर यात्रियों के लिए परेशानी का सबब बने 5 एरिया की पहचान की गई है. 

LocalCircles Survey: दिल्ली हवाई अड्डे पर मच रही अफरा-तफरी के बीच सामने आया सर्वे, यात्रियों ने इन 2 सुविधाओं को बताया बेहद खराब

LocalCircles Survey on Delhi Airport: पिछले 2 हफ्तों में सैकड़ों यात्रियों ने दिल्ली एयरपोर्ट के टर्मिनल 3 से जुड़ी समस्याओं की शिकायत की है. उनमें से 31% यात्रियों का कहना है कि दिल्ली हवाईअड्डे पर सुरक्षा को लेकर उनका सबसे खराब अनुभव हुआ है. वही 38% यात्रियों ने टैक्सी, पिक-अप, पार्किंग और इंटर-टर्मिनल कनेक्टिविटी के अनुभव को खराब बताया है. वहीं दिसंबर 2021 के लोकल सर्कल्स सर्वे में, केवल 15% उत्तरदाताओं ने दिल्ली हवाई अड्डे पर सुरक्षा के अनुभव को खराब बताया था. इसका मतलब ये है कि दिल्ली हवाई अड्डे पर सुरक्षा का खराब अनुभव रखने वाले यात्रियों में 100% वृद्धि की बढ़ोतरी हो गई है. 


लाइव टीवी

Trending news