नई दिल्ली: सितंबर महीने में आपको गैस सिलेंडर (Gas Cylinder) के लिए कम दाम चुकाने होंगे. तेल मार्केटिंग कंपनियों (Oil Marketing companies) ने सितंबर महीने में 19 किलोग्राम वाले सिलेंडर की कीमत में कटौती कर दी है. इस फैसले के बाद दिल्ली, मुंबई, कोलकाता और चेन्नई में 19 किलोग्राम वाले एलपीजी गैस सिलेंडर के दामों में 2 रुपये की कमी आई है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

कितना आएगा फर्क
Indian Oil की वेबसाइट के मुताबिक, दिल्ली में 19 किलोग्राम वाला रसोई गैस सिलेंडर (LPG Cylinder) 2 रुपये तक सस्ता हो गया है. राजधानी में 19 किलो वाले एलपीजी रसोई गैस सिलेंडर अब 1133 रुपये में मिलेगा. मुंबई में इसकी कीमत 1091 रुपये से घटकर 1089 रुपये प्रति सिलेंडर है. कोलकाता में 19 किलो वाले एलपीजी रसोई गैस सिलेंडर की कीमत 1198.50 रुपये से गिरकर 1196.50 रुपये पर आ गई है. जबकि, चेन्नई में 19 किलो वाले एलपीजी रसोई गैस सिलेंडर की कीमत 1253 रुपये से घटकर 1250 रुपये प्रति सिलेंडर हो गई है.


14.2 किलोग्राम वाले सिलेंडर की कीमत 
तेल कंपनियों ने 14.2 किलोग्राम वाले गैस सिलेंडर के रेट में कोई बदलाव नहीं किया है. देश की राजधानी दिल्ली में बिना सब्सिडी वाले सिलेंडर की कीमत 594 रुपये पर ही है. अन्य शहरों में भी घरेलू रसोई गैस सिलेंडर के दामों में भी कोई बदलाव नहीं किया गया है. मुंबई में बिना सब्सिडी वाले रसोई गैस सिलेंडर की कीमत 594 रुपये है. हालांकि, चेन्नई में इसकी कीमत में 50 पैसे प्रति सिलेंडर की कमी आई है और यह कम होकर अब 610 रुपये पर आ गई है. कोलकाता में रसोई गैस सिलेंडर की कीमत 50 पैसे प्रति सिलेंडर बढ़कर 620 रुपये हो गई है.


ये भी पढ़ें: सावधान! स्टेशनों में सोशल डिस्टेंसिंग का रखना होगा ध्यान, वर्ना नहीं रूकेंगी मेट्रो


आपको बता दें कि इससे पहले जुलाई महीने में 14.2 किलोग्राम वाले रसोई गैस सिलेंडर (LPG Cylinder) की कीमत 4 रुपये तक बढ़ाई गई थी. वहीं, जून महीने के दौरान दिल्ली में 14.2 किलोग्राम वाले गैर-सब्सिडाइज्‍ड एलपीजी सिलेंडर 11.50 रुपये महंगा हो गया था. जबकि, मई में 162.50 रुपये तक सस्ता हुआ था.


ये भी देखें-