नई दिल्ली: LPG Cylinder Price Hike: त्योहारी सीजन के पहले आम जनता को एक बार फिर महंगाई का तगड़ा झटका लगा है. महीने के पहले हफ्ते ही घरेलू एलपीजी गैस सिलेंडर (LPG Gas Cylinder) एक बार फिर महंगा हो गया है. सरकारी तेल कंपनियों ने आज यानी 6 अक्टूबर को घरेलू गैस (LPG Gas Cylinder) की कीमत बढ़ा दी है.


LPG गैस सिलेंडर के बढ़े दाम


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

बिना सब्सिडी वाले 14.2 किलोग्राम वाले सिलेंडर के दाम में 15 रुपये की बढ़ोतरी हुई है. इसी के साथ अब राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में रसोई गैस सिलेंडर के दाम 884.50 रुपये से बढ़कर 899.50 रुपये हो गए हैं. गौरतलब है कि इससे पहले महीने के पहले दिन ही तेल कंपनियों ने 19 Kg कमर्शियल गैस सिलेंडर की कीमत में 43.5 रुपये प्रति सिलेंडर की बढ़ोतरी की थी. हालांकि उस समय घरेलू रसोई गैस सिलेंडर की कीमतों में कोई बढ़ोतरी नहीं की गई थी.


ये भी पढ़ें- कर्मचारियों को मिलेगी खुशखबरी! 18 महीने के DA एरियर पर जानिए कब आएगा फैसला


महानगरों में रसोई गैस सिलेंडर के नए रेट 


1. रसोई गैस सिलेंडर की कीमत बढ़ने के बाद अब दिल्ली में बिना सब्सिडी वाले 14.2 किग्रा सिलेंडर के दाम बढ़कर 899.50 रुपये हो गए हैं.
2. वहीं, कोलकाता में रसोई गैस सिलेंडर का भाव 911 रुपये से बढ़कर 926 रुपये हो गया है.
3. मुंबई में रसोई गैस की कीमत 844.50 रुपये से बढ़कर 899.50 रुपये हो गई है.
4. चेन्नई में बिना सब्सिडी वाले सिलेंडर की कीमत अब 915.50 रुपये हो गई.


19 किग्रा कमर्शियल गैस सिलेंडर की कीमत


दिल्ली में 19 किग्रा कमर्शियल गैस की कीमत 1736.5 रुपए है. कोलकाता में कमर्शियल गैस सिलेंडर का भाव 1805.5 रुपए है. मुंबई में 1685 रुपए और चेन्नई में 1867.5 रुपये प्रति सिलेंडर है.


ऐसे चेक करें एलपीजी की कीमत


अपने शहर में रसोई गैस सिलेंडर की कीमत चेक करने के लिए आप सरकारी तेल कंपनी की वेबसाइट पर जाएं. यहां पर कंपनियां हर महीने नए रेट्स जारी करती हैं. https://iocl.com/Products/IndaneGas.aspx लिंक पर आप अपने शहर के गैस सिलिंडर के नए दाम चेक कर सकते हैं.


ये भी पढ़ें- पीएम आवास योजना में मिल सकती है एक और बड़ी सुविधा, फटाफट उठाएं फायदा


नेचुरल गैस के दाम 62% बढ़े


इसस पहले सरकार ने नेचुरल गैस की कीमतों में 62 फीसदी का इजाफा किया है. और यही वजह है कि अंतर्राष्ट्रीय बाजार में बेंचमार्क भाव बढ़ने के बाद सरकार ने घरेलू गैस की कीमतों में बढ़ोतरी की घोषणा की है. अक्टूबर-मार्च छमाही (अक्टूबर 2021 से मार्च 2022) के लिए नैचुरल गैस की कीमत बढ़कर अब 2.90 डॉलर mmbtu हो गई है. अप्रैल-सितंबर 2021 छमाही के लिए यह कीमत 1.79 डॉलर प्रति एमएमबीटीयू थी. यानी नेचुरल गैस की बढ़ती कीमत ने घरेलू गैस से लेकर सभी गैस की कीमत बढ़ा दी है. 


CNG-PNG की कीमत में भी बढ़ोतरी 


आपको बता दें कि नेचुरल गैस के दाम बढ़ने के कारण सीएनजी ( CNG), पीएनजी (PNB) और रसोई गैस (Cooking Gas) की कीमतों में इजाफा हुआ है. इंद्रप्रस्थ गैस लिमिटेडज (IGL) ने दिल्ली-एनसीआर में सीएनजी के भाव 2.55 रुपये प्रति किलो तक बढ़ा दी है. वहीं, PNG के दाम में 2.10 रुपये प्रति घन मीटर का इजाफा किया गया है. 


बिजनेस से जुड़ी अन्य खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें