नई दिल्लीः तेल कंपनियों ने एक बार फिर से एलपीजी सिलेंडर (LPG) की कीमतों में इजाफा कर दिया है. दो हफ्ते के अंदर कंपनियों ने रसोई गैस सिलेंडर की कीमतों में 100 रुपये का इजाफा कर दिया है. इससे आम लोगों के लिए रसोई में खाना पकाना महंगा हो गया है और घरेलू बजट पर भी असर पड़ेगा. हालांकि अभी 8 दिन से पेट्रोल-डीजल की कीमतों में बदलाव न होने से लोगों को राहत मिली. 


मंगलवार को इतने बढ़ गए दाम


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

तेल कंपनियों ने मंगलवार को रसोई गैस की कीमतों में 50 रुपये की बढ़ोतरी कर दी है. एक पखवाड़े में ये दूसरी बढ़ोतरी है. इस हिसाब अब दिसंबर में उन लोगों को 100 रुपये अधिक चुकाने होंगे जो आज से सिलेंडर की बुकिंग करेंगे. इससे पहले 3 दिसंबर को 50 रुपये की बढ़ोतरी की गई थी. यह बढ़ोतरी बिना सब्सिडी वाले 14.2 किलो के घरेलू और 19 किलो के कमर्शियल सिलेंडर पर की गई है. 


यह भी पढ़ेंः 7th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों को मिलेगा नए साल का तोहफा, बढ़ने वाली है सैलरी!


इतनी हो गई है बिना सब्सिडी वाले सिलेंडर की कीमत
इस बढ़ोतरी के बाद दिल्ली में बिना सब्सिडी वाले 14.2 किलोग्राम एलपीजी गैस सिलेंडर की कीमत बढ़कर 694 रुपये हो गई है. पहले इसकी कीमत 644 रुपये प्रति सिलेंडर थी. गैस सिलेंडर की कीमतों में 15 दिनों में यह दूसरी बढ़ोतरी है. इसके अलावा, 19 किलोग्राम वाले कमर्शियल गैस सिलेंडर के भाव में 36 रुपये की बढ़ोतरी हुई है. नई कीमतें आज से लागू हो गई हैं. इसके पहले, तेल कंपनियों ने 3 दिसंबर को गैस सिलेंडर के भाव में 50 रुपये का इजाफा किया था.


वहीं, कोलकाता में इस सिलेंडर की नई कीमत 720.50 रुपये, मुंबई में 694 रुपये और चेन्नई में 710 रुपये हो गई है.


यह हो गया है 19 किलो के सिलेंडर का नया दाम
19 किलोग्राम के कमर्शियल गैस सिलेंडर के दाम में भी बढ़ोतरी हुई है. कमर्शियल एलपीजी गैस सिलेंडर के भाव में 36 रुपये का इजाफा हुआ है. राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में इस सिलेंडर का रेट 1332 रुपये है. कोलकाता में 19 किग्रा गैस सिलेंडर का भाव बढ़कर 1,387.5 रुपये, मुंबई में 1280 रुपये और चेन्नई में 1446.5 रुपये हो गया है.


पहले यह थी कीमत
3 दिसंबर को 14.2 किलोग्राम वाले गैर-सब्सिडी LPG सिलेंडर की दिल्ली में रेट 644 रुपये हो गई थी, जो कि पहले 594 रुपये था. कोलकाता में भी इसका रेट बढ़कर 670.50 पैसे हो गया था, जो कि पहले 620.50 हुआ करता था. मुंबई में बिना सब्सिडी वाले LPG सिलेंडर का भाव 594 रुपये से बढ़कर 644 रुपये हो गया था. चेन्नई में बिना सब्सिडी वाले LPG सिलेंडर की कीमत 610 रुपये से बढ़कर 660 रुपये हो गई थी. कमर्शियल सिलेंडर के दाम में भी 56 रुपये तक की बढ़ोतरी की गई थी.