LPG Subsidy: Aadhaar दिखाओ नया एलपीजी गैस कनेक्शन पाओ, वह भी मिनटों में! सब्सिडी का भी मिलेगा फायदा
Advertisement

LPG Subsidy: Aadhaar दिखाओ नया एलपीजी गैस कनेक्शन पाओ, वह भी मिनटों में! सब्सिडी का भी मिलेगा फायदा

lpg subsidy: अब एलपीजी के नए कनेक्शन के लिए आपको परेशान होने की जरूरत नहीं है. कोई भी ग्राहक सिर्फ अपना आधार कार्ड दिखाकर तुरंत एलीपीजी ले सकता है. यहां जानिए प्रोसेस.

LPG Subsidy

नई दिल्ली: एलपीजी गैस यूजर्स के लिए काम की खबर है. इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन लिमिटेड (IOC) की इंडेन ने ग्राहकों के लिए एक बड़ी सुविधा दे रहा है. कंपनी के अनुसार, अब कोई भी ग्राहक सिर्फ अपना आधार कार्ड दिखाकर तुरंत एलीपीजी (LPG connection) ले सकता है. अब गैस कनेक्शन के लिए आपको आधार के अलावा कोई और दस्तावेज देने की जरूरत नहीं है.

  1. सिर्फ आधार पर ले सकते हैं एलपीजी कनेक्शन
  2. इसके साथ सब्सिडी का भी मिलेगा लाभ
  3. सभी तरह के सिलेंडर पर नियम होगा लागू 

ग्राहकों को होगी बड़ी सुविधा!

कंपनी के इस ऐलान के बाद, नए शहर में एलपीसी कनेक्शन लेने वालों के लिए यह बड़ी सुविधा होगी. क्योंकि गैस कंपनियां नए कनेक्शन देने के लिए कई तरह के दस्तावेज मांगती हैं. खासकर एड्रेस प्रूफ देना जरूरी होता है. शहरों में काम करने वाले प्रवासी मजदूरों के पास एड्रेस प्रूफ नहीं होता. इस वजह से उन्हें एलपीजी कनेक्शन मिलने में कठिनाई होती है. लेकिन ऐसे ग्राहकों को अब आसानी से सिलेंडर मिल जाएगा. 

ये  भी पढ़ें- जरूरी खबर! 30 नवंबर से पहले निपटा लें ये जरूरी काम, वरना होंगे बड़े नुकसान

इंडेन ने दी जानकारी 

इंडेन ने अपनी इस नई और खास सुविधा की जानकारी देते हुए कहा, 'कोई भी व्यक्ति आधार दिखाकर नया LPG connection ले सकता है. उसे शुरू में गैर-सब्सिडी वाला कनेक्शन दिया जाएगा. ग्राहक बाद में एड्रेस प्रूफ जमा कर सकता है. यह प्रूफ जमा करते ही सिलेंडर पर सब्सिडी का लाभ भी दिया जाने लगेगा. यानी कि जो कनेक्शन आधार और एड्रेस प्रूफ के साथ लिया जाएगा, वह सरकारी सब्सिडी के लाभ के दायरे में आएगा. अगर कोई ग्राहक चाहता है कि जल्द कनेक्शन मिल जाए और उसके पास एड्रेस प्रूफ न हो तो वह आधार नंबर के जरिये इस सुविधा का तुरंत हकदार होगा.'

ऐसे पाएं एलपीजी कनेक्शन!

1. इसके लिए आप सबसे पहले नजदीकी गैस एजेंसी में जाएं.
2. अब आप एलपीजी कनेक्शन का फॉर्म भरें.
3. उसमें आधार की डिटेल दें और फॉर्म के साथ आधार की एक कॉपी नत्थी करें.
4. फॉर्म में अपने घर के पते के बारे में सेल्फ डिक्लेरेशन करें.
5. इसमें बताना होता है कि आप कहां रहते हैं और घर का नंबर क्या है?
6. इसके साथ ही आपको तुरंत एलपीजी कनेक्शन दे दिया जाएगा.
7. हालांकि इस कनेक्शन के साथ आपको सरकारी सब्सिडी का लाभ नहीं मिलेगा.
8. आपको सिलेंडर की पूरी कीमतें चुकानी होंगी.
9. जब आपका एड्रेस प्रूफ बन जाए तब उसे गैस एजेंसी में जमा करें.
10. यह प्रूफ पक्का होगा इसलिए गैस एजेंसी इसे वैध कागजात के तौर पर आपके कनेक्शन में दर्ज कर लेगी.
11. इसी के साथ आपके गैर-सब्सिडी कनेक्शन को सब्सिडी कनेक्शन में बदल दिया जाएगा.
12. सिलेंडर लेते वक्त आपको पूरे पैसे जमा कराने होंगे.
13. बाद में सरकार की तरफ से आपके बैंक खाते में सब्सिडी जमा कर दी जाएगी.

ये भी पढ़ें-  7th Pay Commission: बड़ी खबर! केंद्रीय कर्मचारियों के लिए खुशखबरी, DA में फिर होगी बढ़ोतरी; 3% बढ़ कर हो जाएगा 34%

सभी तरह के सिलेंडर पर होगा लागू 

आपको बता दें कि आधार कार्ड से कनेक्शन लेने की यह स्कीम सभी तरह के सिलेंडर पर लागू होगी. इसमें कॉमर्शियल सिलेंडर को शामिल नहीं किया गया है. यह स्कीम 14.2 किलो, 5 किलो वाले सिंगल, डबल या मिक्स्ड सिलेंडर कनेक्शन के लिए है. यही नियम एफटीएल या फ्री ट्रेड एलपीजी सिलेंडर के लिए भी लागू होता है.

एफटीएस सिलेंडर को छोटू सिलेंडर भी कहा जाता है जिसे आप दुकानों से भी खरीदा सकते हैं. इस सिलेंडर को गैस एजेंसियों या पेट्रोल पंप से भी खरीदा जा सकता है. इसके लिए किसी तरह की दस्तावेज देने की जरूरत नहीं पड़ती. इसके लिए आप कोई एक पहचान पत्र दिखाकर यह छोटू सिलेंडर खरीद सकते हैं. 

बिजनेस से जुड़ी अन्य खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें 

Trending news