DA Hike: कर्मचारियों की बल्ले-बल्ले! सरकार ने DA में की 3% की बढ़ोतरी, जानिए कितनी बढ़ेगी अब सैलरी?
Advertisement

DA Hike: कर्मचारियों की बल्ले-बल्ले! सरकार ने DA में की 3% की बढ़ोतरी, जानिए कितनी बढ़ेगी अब सैलरी?

MP News: मध्य प्रदेश के हमारे शासकीय सेवकों को 31 फीसदी महंगाई भत्ता (Dearness allowance) मिलता है. यह पिछली बार एकसाथ 11 फीसदी बढ़ा था. अब इस फैसले के बाद राज्य सरकार के कर्मचारियों (State government employees) को 34 फीसदी डीए (DA) मिलने लगेगा.

सांकेतिक तस्वीर

DA Hike MP: मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) में सावन (Sawan) के पवित्र महीने का तीसरा सोमवार आज राज्य सरकार के सभी कर्मचारियों के लिए बड़ी खुशखबरी लेकर आया है. एमपी (MP) के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (Shivraj Singh Chouhan) राज्य के कर्मचारियों के महंगाई भत्ते (DA) में तीन फीसदी का इजाफा कर दिया गया है. यह बढ़ा हुआ महंगाई भत्ता अगस्त माह के वेतन में सिंतबर में मिलेगा. मुख्यमंत्री चौहान ने आज महंगाई भत्ता बढ़ाने का ऐलान करते हुए कहा, 'श्रावण मास का तीसरा सोमवार है, भगवान भोलेनाथ के दर्शन करने जा रहा हूं. महाकाल महाराज से ये प्रार्थना है की सुख-समृद्धि, रिद्धि-सिद्धि सब मध्य प्रदेश की जनता की हो. हमारा देश और प्रदेश प्रगति के पथ पर आगे बढ़ता जाए.'

महंगाई भत्ता हुआ 34 फीसदी

उन्होंने कहा, 'अभी मध्य प्रदेश के हमारे शासकीय सेवकों को 31 फीसदी महंगाई भत्ता मिलता है. यह 11 फीसदी हमने पिछली बार एक साथ बढ़ाया था. लेकिन आज हम यह फैसला कर रहे हैं कि हम 34 प्रतिशत महंगाई भत्ता मध्य प्रदेश के शासकीय सेवकों को देंगे. केंद्र सरकार के कर्मचारियों को 34 फीसदी महंगाई भत्ता मिलता है. यह फैसला अगस्त माह के वेतन से, जिसका भुगतान सितंबर में होगा. उसे अब हम भी लागू कर रहे हैं.'

सरकार पर पड़ेगा इतना बोझ 

चौहान ने आगे कहा, शासन के ऊपर लगभग 625 करोड़ रुपए का अतिरिक्त वित्तीय भार आएगा. लेकिन साढ़े सात लाख से ज्यादा कर्मचारी भाइयों और बहनों को इसका लाभ मिलेगा. इसलिए उनकी और उनके परिवार की बेहतरी के लिए हमारी राज्य सरकार ने यह बड़ा फैसला अपने कर्मचारियों के हित में लिया है.

(इनपुट: न्यूज़ एजेंसी IANS के साथ)

ये ख़बर आपने पढ़ी देश की नंबर 1 हिंदी वेबसाइट Zeenews.com/Hindi पर

Trending news