महिंद्रा ने पेश की E20 Plus हैचबैक, कीमत 8.46 लाख तक
Advertisement

महिंद्रा ने पेश की E20 Plus हैचबैक, कीमत 8.46 लाख तक

महिंद्रा एंड महिंद्रा ने अपने इलेक्ट्रॉनिक वाहनों की श्रेणी का विस्तार करते हुए छोटी कार ई20 प्लस पेश की। इसकी दिल्ली के शोरूम में कीमत 5.46 लाख रूपये से 8.46 लाख रूपये तक है।

महिंद्रा ने पेश की E20 Plus हैचबैक, कीमत 8.46 लाख तक

नई दिल्ली : महिंद्रा एंड महिंद्रा ने अपने इलेक्ट्रॉनिक वाहनों की श्रेणी का विस्तार करते हुए छोटी कार ई20 प्लस पेश की। इसकी दिल्ली के शोरूम में कीमत 5.46 लाख रूपये से 8.46 लाख रूपये तक है।

कंपनी के कार्यकारी निदेशक पवन गोयनका ने यहां पत्रकारों से कहा, ‘भारत में एकीकृत और इलेक्ट्रिक गतिशीलता समाधान प्रदान करने में कंपनी अग्रणी रही है और हमारा प्रयास है कि हर श्रेणी में अधिक प्रयोग किए जा सकने वाले इलैक्ट्रिक वाहनों का निर्माण करें।’ उन्होंने कहा कि कंपनी की ई-वाहन श्रेणी में और विस्तार करने की योजना है।

कंपनी ने बाजार में ई20 प्लस के शुरूआती संस्करण पी2 की कीमत का खुलासा नहीं किया है लेकिन इसके पी4, पी6 और पी8 संस्करण की कीमत 5.46 लाख रूपये से 8.46 लाख रूपये के बीच है। यह वाहन एक बार चार्ज किए जाने के बाद 140 किलोमीटर तक की दूरी तय कर सकता है और 85 किलोमीटर प्रति घंटे की अधिकतम रफ्तार को पा सकता है। कंपनी ने ई-तकनीक पर 800 करोड़ रूपये का निवेश किया है और अभी वह ई20, ई-वेरिटो और ई-सुप्रो की बिक्री करती है।

Trending news