जम्मू-कश्मीर के लिए मोदी सरकार जल्द कर सकती है एक और बड़ा ऐलान : सूत्र
Advertisement
trendingNow1559615

जम्मू-कश्मीर के लिए मोदी सरकार जल्द कर सकती है एक और बड़ा ऐलान : सूत्र

जम्मू-कश्मीर को विशेष राज्य का दर्जा देने वाले संविधान के अनुच्छेद 370 को खत्‍म करने के बाद राज्य को लेकर मोदी सरकार की तरफ से जल्द बड़ा ऐलान किया जा सकता है.

जम्मू-कश्मीर के लिए मोदी सरकार जल्द कर सकती है एक और बड़ा ऐलान : सूत्र

नई दिल्ली : जम्मू-कश्मीर को विशेष राज्य का दर्जा देने वाले संविधान के अनुच्छेद 370 को खत्‍म करने के बाद राज्य को लेकर मोदी सरकार की तरफ से जल्द बड़ा ऐलान किया जा सकता है. सरकार की तरफ से जम्मू कश्मीर में आर्थिक विकास के लिए कई इंफास्ट्रक्चर प्रोजेक्ट की घोषणा की जा सकती है. सरकार का लक्ष्य इंफास्ट्रक्चर डेवलेपमेंट के जरिये जम्मू कश्मीर की इकॉनोमी को रफ्तार देना है.

नए संभावित प्रोजेक्ट को शुरू करने के लिए सूची मांगी
सूत्रों के अनुसार पीएमओ ने सभी अहम मंत्रालयों से नए संभावित प्रोजेक्ट को शुरू करने के लिए सूची मांगी है. इसके अलावा पीएमओ ने सभी मंत्रालयों से फिलहाल चल रहे खासकर इंफ्रा प्रोजेक्ट को लेकर विस्तृत रिपोर्ट मंगाई है. मोदी सरकार के ऐतिहासिक फैसले के बाद संभावना है कि आगामी 15 अगस्त को लाल किले से प्रधानमंत्री मोदी इंफ्रास्ट्रक्चर से जुडे कई बड़े प्रोजेक्ट का ऐलान कर सकते हैं.

जम्मू कश्मीर के विकास पर जोर देना चाहती है सरकार
उम्मीद की जा रही है कि पीएम रोड या हाईवे, रेलवे, फूड पार्क और टूरिज्म से जुड़े बड़े प्रोजेक्ट का ऐलान कर सकते हैं. सरकार इंफास्ट्रक्चर के जरिये जम्मू कश्मीर के विकास पर जोर देना चाह रही है. रेलवे मंत्रालय के सूत्रों का कहना है कि सरकार की तरफ से साफ आदेश है कि जम्मू कश्मीर में चल रहे प्रोजेक्ट को जल्द पूरा किया जाए. सूत्रों का कहना है पीएमओ हर प्रोजेक्ट पर निगाह बनाए हुए है.

रेलवे मंत्रालय को हर हफ्ते सोमवार सुबह 11 बजे तक जम्मू-कश्मीर में चल रहे रेलवे के सभी प्रोजेक्ट की प्रोग्रेस रिपोर्ट जम्मू-कश्मीर के चीफ सेक्रेटरी बीवीआर सुब्रह्मषयम को देनी है. इससे पहले श्रीनगर में 5 जुलाई को जम्मू कश्मीर के चीफ सेक्रेटरी की सभी अधिकारियों और मंत्रालय के अधिकारियों के साथ बैठक हुई थी. आपको बता दें मौजूदा समय में जम्मू कश्मीर में रोड, हाईवे और भारतीय रेलवे के कई अहम प्रोजेक्ट चल रहे हैं.

भारतीय रेलवे का बेहद अहम उधमपुर-श्रीनगर-बारामुला रेल लिंक प्रोजेक्ट चल रहा है. उधमपुर-बारामुला का 272 किमी रेल लिंक पर फिलहाल 111 किमी का कटरा-बनिहाल रेल लिंक रह रहा है जिस पर काम चल रहा है. इसके अलावा भी कई खास प्रोजेक्ट पर काम चल रहा है.

Trending news