Changes From 1st February: बैंकिंग सर्विस समेत कई नियमों में हुए बड़े बदलाव! आपकी जेब पर पड़ेगा सीधा असर
topStories1hindi1085431

Changes From 1st February: बैंकिंग सर्विस समेत कई नियमों में हुए बड़े बदलाव! आपकी जेब पर पड़ेगा सीधा असर

Changes From 1st February: आज से बैंकिंग सेक्टर से लेकर अन्य क्षेत्रों के कुछ बड़े नियम बदल रहे हैं. बैंक ऑफ बड़ौदा, स्‍टेट बैंक ऑफ इंडिया और पंजाब नेशनल बैंक विभिन्‍न सेवाओं से संबंधित कुछ नये नियम लागू करेंगे. इनसे आपकी जेब पर सीधा असर होगा. 

Changes From 1st February: बैंकिंग सर्विस समेत कई नियमों में हुए बड़े बदलाव! आपकी जेब पर पड़ेगा सीधा असर

नई दिल्‍ली: Changes From 1st February: आज से फरवरी महीने की शुरुआत हो गई है और महीने के पहले दिन से ही कई बड़े नियम बदल गए हैं.आज वित्‍तमंत्री निर्मला सीतारमण बजट (Budget 2022-23) पेश करेंगी. जाहिर है कि इससे देश की अर्थव्‍यवस्‍था में बदलाव होगा. बजट (Aam budget 2022) के अलावा कई महत्वपूर्ण बदलाव हैं जो आज से हुए हैं. इन बदलावों से आपकी जेब पर भी असर पड़ेगा. 


लाइव टीवी

Trending news