मारुति की बिक्री में 54% की गिरावट, कार बेचने के लिए दिया आकर्षक ऑफर
Advertisement

मारुति की बिक्री में 54% की गिरावट, कार बेचने के लिए दिया आकर्षक ऑफर

देश की सबसे बड़ी कार निर्माता मारुति सुजुकी इंडिया (एमएसआई) ने बुधवार को कहा कि जून में उसकी कुल बिक्री 54 फीसदी घटकर 57,428 इकाई रह गई. 

फाइल फोटो

नई दिल्लीः  देश की सबसे बड़ी कार निर्माता मारुति सुजुकी इंडिया (एमएसआई) ने बुधवार को कहा कि जून में उसकी कुल बिक्री 54 फीसदी घटकर 57,428 इकाई रह गई. मारुति सुजुकी इंडिया ने एक बयान में बताया कि उसने पिछले साल जून में 1,24,708 इकाइयां बेची थीं. मई के मुकाबले जून में बिक्री 209 फीसदी बढ़ी है. यह 18,539 यूनिट से बढ़कर 57,428 यूनिट पर पहुंच गई है. आपको बता दें कि कोरोना वायरस लॉकडाउन की वजह से देश में मारुति के सभी शोरूम बंद थे. इसीलिए मई में बिक्री गिरी. लेकिन, सरकार की ओर से अनलॉक-1 में मिली छूटी के बाद बिक्री में तेजी आई है.

  1. कुल बिक्री 54 फीसदी घटकर 57,428 इकाई रह गई
  2. लॉकडाउन की वजह से देश में सभी शोरूम बंद थे
  3. छोटी कारों की बिक्री 10,458 यूनिट्स रही

कंपनी ने बताया कि पिछले महीने उसकी घरेलू बिक्री 53.7 फीसदी घटकर 53,139 इकाई रही. ये आंकड़ा जून 2019 में 1,14,861 इकाई थी. एमएसआई ने कहा कि उसने जून में 4,289 इकाइयों का निर्यात किया जो पिछले साल के समान महीने के मुकाबले 56.4 फीसदी कम है. 

सभी गाड़ियों की बिक्री में कमी
इस दौरान ऑल्टो और वैगनआर जैसी छोटी कारों की बिक्री 10,458 यूनिट्स रही, जो 44.2 फीसदी कमी को दर्शाता है. इसी तरह स्विफ्ट, सेलेरियो, इग्निस, बलेनो और डिजायर जैसे मॉडलों वाले कॉम्पैक्ट खंड में बिक्री 57.6 फीसदी घटकर 26,696 इकाई रही. मझोले आकार की सेडान सियाज की बिक्री पिछले महीने 553 इकाई रही, जबकि सालभर पहले की समान अवधि में यह 2,322 इकाई थी. एमएसआई ने कहा कि जून 2020 के दौरान उसकी बिक्री के आंकड़ों को कोविड-19 महामारी, लॉकडाउन और सुरक्षा प्रतिबंधों के संदर्भ में देखा जाना चाहिए.

Maruti Suzuki ने अपने ग्राहकों के लिए नया लॉयल्टी प्रोग्राम लेकर आई है. कंपनी ने इसे मारुति सुजुकी रिवॉर्ड्स (Maruti Suzuki Rewards) नाम दिया है. इसका फायदा मारुति के Arena, Nexa और True Value आउटलेट्स से पैसेंजर वीइकल खरीदने वाले सभी ग्राहक उठा सकते हैं. यह स्कीम अतिरिक्त रिवॉर्ड और बेनिफिट्स देकर ग्राहकों को कंपनी के प्रॉडक्ट और सर्विस का इस्तेमाल करने के लिए प्रोत्साहित करती है.

मारुति सुजुकी के इस नए प्रोग्राम के तहत ग्राहकों को कंपनी की अतिरिक्त कार, मारुति इंश्योरेंस या अक्सेसरी खरीदने पर रिवॉर्ड पॉइंट मिलेंगे. इसके अलावा मारुति की अधिकृत डीलरशिप पर कार की सर्विस कराते हैं या मारुति की कार खरीदने के लिए कस्टमर रेफरल देते हैं, तब भी रिवॉर्ड पॉइंट मिलेंगे. हर खरीदारी, सर्विस और रेफरल के साथ रिवॉर्ड प्‍वाइंट बढ़ते रहेंगे.

यह भी पढ़ेंः Gold price: सोने की कीमतों ने तोड़े सारे रिकॉर्ड, जानिए और कितना महंगा होने की संभावना

ये भी देखें---

 

Trending news