नई द‍िल्‍ली : स्‍टॉक मार्केट ने प‍िछले डेढ़ से दो साल में कुछ लोगों की क‍िस्‍मत ही बदल दी है. इस दौरान कंगाल तो कम हुए लेक‍िन मल्‍टीबैगर शेयर (Multibagger Share) के दम पर करोड़पत‍ि खूब बने. यही हाल प‍िछले कुछ सालों से क्र‍िप्‍टोकरेंसी का भी है. Bitcoin से लेकर इथेर‍ियम कई ऐसी क्र‍िप्‍टोकरेंसी हैं ज‍िन पर लोगों ने खूब दांव लगाया. क‍िसी के हिस्‍सा अच्‍छा र‍िटर्न आया तो कोई खाली हाथ रह गया.


रातोंरात बदल सकती है क‍िस्‍मत


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

क्रिप्टोकरेंसी करेंसी भी शेयर मार्केट की तरह ऐसा बाजार बन गया है, जहां कहा नहीं जा सकता कब क‍िसकी रातोंरात क‍िस्‍मत बदल जाए. सरकार की तरफ से इसे मान्‍यता नहीं दी गई है. इस कारण बहुत से लोग इस पर व‍िश्‍वास भी नहीं करते और न‍िवेश करने से दूर ही रहते हैं. लेक‍िन एक शख्‍स ऐसा है जिसने ब‍िटकॉइन के दम पर महीनेभर में करोड़ों रुपये काम लिए. अपनी इस कामयाबी पर खुद इस शख्‍स को यकीन नहीं हो रहा.


ये भी पढ़ें : बदल गया है आपके घर का पता? ये रहा Voter Id में एड्रेस बदलने का सबसे आसान तरीका


कौन है यह शख्‍स


ब‍िटकॉइन से हुई इस छप्‍परफाड़ कमाई के कारण यह शख्‍स दुन‍ियाभर में चर्चा में है. इस शख्‍स ने एक महीने में 9.67 करोड़ रुपये (1.3 मिलियन डॉलर) कमा लिए हैं. यह कारनामा कर द‍िखाया है अमेरिका के ऑस्टिन, टेक्‍सास में रहने वाले 24 साल के जॉन पॉल ने.


2012 में खरीदे Bitcoin


जॉन पॉल ने 2012 में एक लाख रुपये के Bitcoin खरीदकर क्रिप्‍टो में इनवेस्‍ट शुरू किया था. जॉन को उस समय स्‍कूल टीचर ने एक बिजनेस प्‍लान बनाने के ल‍िए द‍िया था. बिजनेस प्‍लान पूरा करने के बाद उन्‍होंने ग्राफिक कार्ड खरीदने शुरू कर दिए. इसके बाद जॉन के दिमाग में Bitcoin mining facility set up बनाने का आइडिया आया. स्कूल में वह घर वालों से छ‍िपकर ऑनलाइन गेम खेलते और अच्छी कमाई भी करते.


ये भी पढ़ें : नौकरी चली जाए तो घबराएं नहीं! 5 हजार में सरकार के साथ करें ये काम, अच्छी होगी कमाई


कॉलेज छोड़कर शुरू क‍िया काम


2017 में जॉन ने घर के बेसमेंट में कंप्यूटर की मदद से 'Bitcoin mining facility set up' बनाया. इस सेटअप में पजल्‍स सॉल्‍व करने के बाद नए ब‍िटकॉइन क्रिएट किए जा सकते थे. उस समय वह नॉर्थ कैरोलिना यूनिवर्सिटी में थे लेकिन उनका मन पढ़ाई में नहीं लगता था. वह अपना टाइम क्रिप्‍टोकरेंसी को समझने में लगाने लगे. बाद में वह कॉलेज छोड़कर इसी काम में लग गए.


बिजनेस चलने पर जॉन ने ऑनलाइन Mining Rigs बेचना शुरू कर द‍िया. सफलता देखकर दोस्‍त भी जॉन के साथ जुड़ गए. अभी जॉन अमेरिका के लोवा में क्रिप्‍टो ऑपरेशन चलाकर रोजाना करीब 29 लाख रुपये कमाते हैं. प‍िछले एक महीने में जॉन ने ब‍िटकॉइन से साढ़े 9 करोड़ रुपये से भी ज्‍यादा कमाए हैं. इसी को लेकर वह इस समय चर्चा में हैं.


बिजनेस से जुड़ी अन्य खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें