देश के 50 शहरों को ‘सोलर सिटी’ बनाने की मिली मंजूरी
Advertisement

देश के 50 शहरों को ‘सोलर सिटी’ बनाने की मिली मंजूरी

नवीन एवं नवीकरणीय ऊर्जा मंत्रालय ने राष्ट्रीय राजधानी सहित 50 शहरों को सौर शहरों के रूप में विकसित करने की अनुमति दे दी है।

देश के 50 शहरों को ‘सोलर सिटी’ बनाने की मिली मंजूरी

नई दिल्ली : नवीन एवं नवीकरणीय ऊर्जा मंत्रालय ने राष्ट्रीय राजधानी सहित 50 शहरों को सौर शहरों के रूप में विकसित करने की अनुमति दे दी है।

कुल प्रस्तावित 60 शहरों में से 50 शहरों के लिए मंजूरी दी गई है। इनमें नई दिल्ली, आगरा, चंडीगढ़, गुड़गांव, फरीदाबाद, अमृतसर, न्यू टाउन (कोलकाता), हावड़ा, मध्यमग्राम, कोच्चि तथा भोपाल जैसे शहर शामिल हैं। मंत्रालय की वेबसाइट पर यह सूचना डाली गई है।

इन 50 शहरों में से 46 के लिए मास्टरप्लान तैयार कर लिया गया है। इनमें आगरा, गांधीनगर, राजकोट, सूरत, ठाणे, शिरडी, नागपुर, औरंगाबाद, इम्फाल, चंडीगढ़, गुड़गांव, फरीदाबाद, बिलासपुर, रायपुर, अगरतला, गुवाहाटी, जोरहाट, मैसूर, शिमला, हमीरपुर, जोधपुर, विजयवाड़ा, लुधियाना, अमृतसर, देहरादून, पणजी और नयी दिल्ली (एनडीएमसी क्षेत्र) शामिल हैं। इसके अलावा पांच शहरों को सैद्धान्तिक मंजूरी दी गई है। इनमें तिरुवनंतपुरम, जयपुर, इंदौर, लेह और महबूबनगर हैं।

आठ शहरों का विकास ‘आदर्श सौर शहरों’ के रूप में किया जाएगा। अभी इसके लिए नागपुर, चंडीगढ़, गांधीनगर और मैसूर की पहचान की गई है। वहीं 15 शहरों को पायलट सौर शहर के रूप में विकसित किया जाएगा। अभी इसके लिए 13 शहर अगरतला, कोयम्बटूर, राजकोट, शिमला, फरीदाबाद, ठाणे, रायपुर, शिरडी, लेह, एजल, पुडुचेरी, विजयवाड़ा और अमृतसर का चयन किया गया है।

Trending news