महिंद्रा ने उतारा XUV500 का W9 संस्करण, यह होगी एक्स शोरूम कीमत
Advertisement

महिंद्रा ने उतारा XUV500 का W9 संस्करण, यह होगी एक्स शोरूम कीमत

घरेलू वाहन निर्माता कंपनी महिंद्रा एंड महिंद्रा ने बुधवार को अपनी प्रीमियम एसयूवी कार एक्सयूवी500 का डब्ल्यू9 संस्करण पेश किया है. दिल्ली में इसकी एक्स-शोरूम कीमत 15.45 लाख रुपए है. नई एक्सयूवी500 में एंटी पिंच के साथ इलेक्ट्रिक सनरूफ, रिवर्स कैमरा, सात इंच टचस्क्रीन वाला इंफोटेनमेंट सिस्टम, डुअल एयरबैग समेत कई विशेषतायें शामिल हैं. 

नई XUV500 में एंटी पिंच के साथ इलेक्ट्रिक सनरूफ, रिवर्स कैमरा, सात इंच टचस्क्रीन वाला इंफोटेनमेंट सिस्टम, डुअल एयरबैग समेत कई विशेषतायें शामिल हैं.(फोटो साभार : www.mahindra.com)

मुंबई : घरेलू वाहन निर्माता कंपनी महिंद्रा एंड महिंद्रा ने बुधवार को अपनी प्रीमियम एसयूवी कार एक्सयूवी500 का डब्ल्यू9 संस्करण पेश किया है. दिल्ली में इसकी एक्स-शोरूम कीमत 15.45 लाख रुपए है. नई एक्सयूवी500 में एंटी पिंच के साथ इलेक्ट्रिक सनरूफ, रिवर्स कैमरा, सात इंच टचस्क्रीन वाला इंफोटेनमेंट सिस्टम, डुअल एयरबैग समेत कई विशेषतायें शामिल हैं. 

  1. दिल्ली में एक्स-शोरूम कीमत 15.45 लाख रुपए है.
  2. XUV500 W9 मैनुअल और ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन दोनों में मौजूद.
  3. सिंतबर महीने में महिंद्रा एंड महिंद्रा की बिक्री 16 प्रतिशत बढ़ी. 

कंपनी ने कहा कि एक्सयूवी500 डब्ल्यू9 मैनुअल और ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन दोनों में मौजूद है. इसके साथ ही डब्ल्यू9 और डब्ल्यू10 दोनों संस्करणों में इलेक्ट्रिक सनरूफ मौजूद होगा. महिंद्रा एंड महिंद्रा के ऑटोमोटिव विभाग के विपणन और बिक्री प्रमुख विजय राम नकरा ने कहा, "एक्सयूवी500 वर्ष 2011 में उतारे जाने के समय से ही उच्च-तकनीकी सुविधायें प्रदान कर रही है. 

राम नकरा ने कहा, 'हमें यकीन है कि इस कीमत पर इन तकनीकी सुविधाओं को पेश किये जाने से लोगों की रुचि 14 लाख से 18 लाख रुपये की एसयूवी खंड में बढ़ेंगी." इस वर्ष सिंतबर महीने में महिंद्रा एंड महिंद्रा की बिक्री 16 प्रतिशत बढ़कर 53,663 इकाई हो गई है.' 

Trending news