MobiKwik IPO Listing: मोब‍िक्‍व‍िक का धांसू डेब्‍यू, पहले ही द‍िन 85 फीसदी चढ़ा शेयर; 40 अरब हुआ मार्केट कैप
Advertisement
trendingNow12563676

MobiKwik IPO Listing: मोब‍िक्‍व‍िक का धांसू डेब्‍यू, पहले ही द‍िन 85 फीसदी चढ़ा शेयर; 40 अरब हुआ मार्केट कैप

MobiKwik Share Price: मोब‍िक्‍व‍िक के आईपीओ की बुधवार को शेयर बाजार में ल‍िस्‍ट‍िंग हुई. इस शेयर ने 59 प्रत‍िशत की तेजी के साथ 440 रुपये पर डेब्‍यू क‍िया. खुलने के कुछ ही देर बार शेयर में 85 प्रत‍िशत से ज्‍यादा की तेजी देखी गई. 

MobiKwik IPO Listing: मोब‍िक्‍व‍िक का धांसू डेब्‍यू, पहले ही द‍िन 85 फीसदी चढ़ा शेयर; 40 अरब हुआ मार्केट कैप

MobiKwik IPO Listing: मोब‍िक्‍व‍िक के शेयरों में बुधवार को जबरदस्त उछाल आया. कंपनी के शेयर बीएसई पर अपने डेब्यू ट्रेडिंग में 85% बढ़कर 500 रुपये से पार पहुंच गए. इससे कंपनी का मार्केट कैप बढ़कर करीब 40 अरब रुपये हो गया.  बुधवार सुबह मोब‍िक्‍व‍िक (MobiKwik) का शेयर 440 रुपये पर खुला, जो इसकी आईपीओ के प्राइस बैंड 279 रुपये से काफी ज्‍यादा था. कंपनी के 67 मिलियन डॉलर के आईपीओ में न‍िवेशकों की तरफ से भारी उत्‍साह द‍िखाया गया. इससे कंपनी का आईपीओ 120 गुना सब्‍सक्राइब हो गया. इससे प‍िछले कुछ महीनों में यह शेयर सबसे ज्‍यादा सब्‍सक्राइब होने वाले शेयर में से एक बन गया.

डिजिटल पेमेंट मार्केट में तेजी से शेयर में मजबूती

मोब‍िक्‍व‍िक की यह सफलता डिजिटल पेमेंट मार्केट में तेजी से हो रही ग्रोथ के बीच आई है. पीडब्ल्यूसी के अनुसार इंडस्‍ट्री के जानकारों का अनुमान है कि ट्रांजेक्‍शन की वैल्‍यू 2023-24 में 265 ट्रिलियन रुपये से बढ़कर 2028-29 तक 593 ट्रिलियन रुपये हो जाएगी. इस सेक्‍टर में पेटीएम, फोनपे और गूगल पे जैसे द‍िग्‍गज खिलाड़ियों के नेतृत्व में मोब‍िक्‍व‍िक की प्रभावशाली शुरुआत इस प्रतिस्पर्धी परिदृश्य में इसकी बढ़ती प्रमुखता का संकेत देती है.

आईपीओ मार्केट में काफी तेजी देखी जा रही
तेजी से बढ़ रहे फिनटेक सेक्‍टर के साथ ही देश के आईपीओ मार्केट में भी काफी तेजी देखी जा रही है. इस साल 300 से ज्‍यादा कंपनियों ने 17.5 बिलियन डॉलर का फंड आईपीओ के जर‍िये जुटाया है. साल 2023 के मुकाबले यह आंकड़ा दोगुने से भी ज्‍यादा है. हालांकि इस बीच मोब‍िक्‍व‍िक ने बेहतरीन प्रदर्शन किया है. लेकिन बुधवार को व्यापक भारतीय बाजार को चुनौतियों का सामना करना पड़ा. विदेशी फंड की निकासी और अमेरिकी फेडरल रिजर्व के ब्याज दर फैसले से पहले सतर्क रुख के कारण बेंचमार्क इंडेक्स सेंसेक्स और निफ्टी शुरुआती कारोबार में गिरे.

आरआईएल और एचसीएल के शेयर में तेजी
सेंसेक्स 300 अंक से ज्‍यादा ग‍िरकर 80,300 अंक पर पहुंच गया, जबकि निफ्टी 103.40 अंक टूटकर 24,232 अंक पर आ गया. टाटा मोटर्स, पावर ग्रिड और अडानी पोर्ट के शेयर में सबसे ज्‍यादा ग‍िरावट देखी गई. रिलायंस इंडस्ट्रीज और एचसीएल टेक्नोलॉजीज के शेयर में तेजी देखी जा रही है. बाजार के जानकारों की तरफ से विदेशी निवेशकों (FII) की गतिविधियों पर चिंता जताई गई. मंगलवार को विदेशी निवेशकों ने 6,409.86 करोड़ रुपये के शेयर बेचे. 

Trending news