दिल्ली-NCR में तेज हवा और बारिश, गर्मी से मिली राहत
Advertisement

दिल्ली-NCR में तेज हवा और बारिश, गर्मी से मिली राहत

मौसम विभाग की रिपोर्ट के अनुसार, दिल्ली में 11 जून से 14 जून तक तेज हवाओं और बारिश से लोगों को राहत मिलेगी.

(फोटो साभार ANI)

नई दिल्ली: अचानक से तेज हवा चलने से दिल्ली-NCR में मौसम का मिजाज बदल गया है. आसपास के कुछ इलाकों में बारिश भी हुई है. बारिश और तेज हवा के चलते लोगों को गर्मी से राहत मिली है. आसमान में बादल छाए हुए हैं.

मौसम विभाग की रिपोर्ट के अनुसार, दिल्ली में 11 जून से 14 जून तक तेज हवाओं और बारिश से लोगों को राहत मिलेगी. वहीं, 15 जून को एक बार फिर भीषण गर्मी का सामना करना पड़ सकता है. इसके बाद 16 जून तक राहत दिख सकती है.' 

आज पालम में अधिकतम 43.4 डिग्री तापमान दर्ज किया गया. भारतीय मौसम विभाग के मुताबिक, इस साल हालात काफी खराब हो सकते हैं क्योंकि 'वायु' चक्रवात मॉनसून में बाधा पहुंचा सकता है. आंधी के चलते 6.36 से 7.15 तक एयरपोर्ट के ऑपरेशन रुके रहे. तेज हवाओं के चलते 9 फ्लाइट्स को डायवर्ट करना पड़ा. आखिरी विमान 6.36 पर एयरपोर्ट पर लैंड हुआ और 6.38 पर टेक-ऑफ हुआ. इसके बाद 7.15 तक परिचालन ठप्प रहे.

Trending news