दिल्ली-NCR में तेज हवा और बारिश, गर्मी से मिली राहत
मौसम विभाग की रिपोर्ट के अनुसार, दिल्ली में 11 जून से 14 जून तक तेज हवाओं और बारिश से लोगों को राहत मिलेगी.
Trending Photos
)
नई दिल्ली: अचानक से तेज हवा चलने से दिल्ली-NCR में मौसम का मिजाज बदल गया है. आसपास के कुछ इलाकों में बारिश भी हुई है. बारिश और तेज हवा के चलते लोगों को गर्मी से राहत मिली है. आसमान में बादल छाए हुए हैं.
Dust storm hits Delhi; Skymet Weather says "intense rains ahead, expect some parts to see heavy showers as well." pic.twitter.com/tozHQSoG2Y
— ANI (@ANI) June 12, 2019
मौसम विभाग की रिपोर्ट के अनुसार, दिल्ली में 11 जून से 14 जून तक तेज हवाओं और बारिश से लोगों को राहत मिलेगी. वहीं, 15 जून को एक बार फिर भीषण गर्मी का सामना करना पड़ सकता है. इसके बाद 16 जून तक राहत दिख सकती है.'
IMD Weather: Temperature of 43.4°C recorded at Palam in Delhi today. pic.twitter.com/cHzmXzKdHn
— ANI (@ANI) June 12, 2019
आज पालम में अधिकतम 43.4 डिग्री तापमान दर्ज किया गया. भारतीय मौसम विभाग के मुताबिक, इस साल हालात काफी खराब हो सकते हैं क्योंकि 'वायु' चक्रवात मॉनसून में बाधा पहुंचा सकता है. आंधी के चलते 6.36 से 7.15 तक एयरपोर्ट के ऑपरेशन रुके रहे. तेज हवाओं के चलते 9 फ्लाइट्स को डायवर्ट करना पड़ा. आखिरी विमान 6.36 पर एयरपोर्ट पर लैंड हुआ और 6.38 पर टेक-ऑफ हुआ. इसके बाद 7.15 तक परिचालन ठप्प रहे.