Advertisement
trendingNow1530831

Amul के बाद अब इस कंपनी ने भी महंगा किया दूध, एक लीटर के देने होंगे इतने रुपये

अमूल की तरफ से दूध की कीमतों में इजाफा किए जाने के कुछ दिन बाद ही अब मदर डेयरी ने भी प्रति लीटर दो रुपये की बढ़ोतरी कर दी है. कंपनी का कहना है कि पशुचारे की महंगाई की वजह से उसे किसानों को दूध की खरीद के लिए अधिक भुगतान करना पड़ रहा है.

कंपनी ने टोकन के जरिये बेचे जाने वाले दूध के दाम नहीं बढ़ाए हैं. (File Pic)
कंपनी ने टोकन के जरिये बेचे जाने वाले दूध के दाम नहीं बढ़ाए हैं. (File Pic)

नई दिल्ली : अमूल की तरफ से दूध की कीमतों में इजाफा किए जाने के कुछ दिन बाद ही अब मदर डेयरी ने भी प्रति लीटर दो रुपये की बढ़ोतरी कर दी है. कंपनी का कहना है कि पशुचारे की महंगाई की वजह से उसे किसानों को दूध की खरीद के लिए अधिक भुगतान करना पड़ रहा है. राजधानी क्षेत्र में दूध की बिक्री करने वाली प्रमुख कंपनी ने दो साल से अधिक समय के बाद दूध के दाम बढ़ाए हैं. मदर डेयरी ने केवल पॉली पैक दूध की कीमतों में ही वृद्धि की है. टोकन के जरिये बेचे जाने वाले दूध के दाम नहीं बढ़ाए गए हैं.

हर दिन 30 लाख लीटर दूध की आपूर्ति
कंपनी ने बयान में कहा, 'एक लीटर के पैक पर केवल 1 रुपये और आधा लीटर के पैक पर दो रुपये प्रति लीटर की बढ़ोतरी की गई है. इस तरह आधा लीटर के पैक पर एक रुपये की वृद्धि होगी.' दिल्ली-एनसीआर में प्रतिदिन 30 लाख लीटर से अधिक दूध की आपूर्ति करने वाली कंपनी ने इससे पूर्व मार्च, 2017 में कीमत बढ़ाई थी.

दूध खरीद की लागत लगातार बढ़ रही
कंपनी ने कहा, 'पिछले 3-4 महीनों से दूध खरीद की लागत लगातार बढ़ रही है. चारे और श्रम की लागत में 15 से 20 प्रतिशत की वृद्धि हुई है. हमें दूध उत्पादकों को पिछले साल की तुलना में 7-8 प्रतिशत तक अधिक का भुगतान करना पड़ रहा है, जबकि उपभोक्ताओं के लिए कीमतों में अभी तक वृद्धि नहीं की गई थी.'

Add Zee News as a Preferred Source

52 की बजाय 53 रुपये में मिलेगा फुल क्रीम दूध
मदर डेयरी डेयरी किसानों को लाभकारी कीमतों के साथ अपना समर्थन देना जारी रखेगी और यह भी मूल्यवृद्धि का मुख्य कारण है. कंपनी किसानों को बिक्री का करीब 80 प्रतिशत लाभ वापस करती है. नई दर के अनुसार, फुल क्रीम दूध की कीमत अब 52 रुपये की जगह 53 रुपये प्रति लीटर होगी, जबकि आधा लीटर वाले पैक का दाम 26 रुपये से बढ़कर 27 रुपये हो जाएगा.

fallback

फुल क्रीम प्रीमियम  दूध 55 रुपये प्रति लीटर
फुल क्रीम (प्रीमियम) दूध 55 रुपये प्रति लीटर और आधा लीटर दूध 28 रुपये में बेचा जाएगा. टोंड मिल्क की दर को 41 रुपये से बढ़ाकर 42 रुपये प्रति लीटर किया गया है. आधे लीटर के पैक का दाम 21 रुपये से बढ़ाकर 22 रुपये किया गया है. डबल टोंड मिल्क (लाइव लाइट) को 34 रुपये के स्थान पर अब 36 रुपये प्रति लीटर के हिसाब से बेचा जाएगा. 500 मिली. के पैक का दाम 18 रुपये से बढ़ाकर 19 रुपये कर दिया गया है.

आधा लीटर वाले स्किम्ड मिल्क (डाइट्ज़) की कीमत 20 रुपये से बढ़ाकर 21 रुपये कर दी गई है. गाय के दूध के मामले में, एक लीटर पॉली पैक की दर में कोई वृद्धि नहीं हुई है, लेकिन आधा लीटर के पैक पर कीमत एक रुपये बढ़ाकर 22 रुपये की गई है.

(इनपुट भाषा से)

About the Author
author img
Zee News Desk

Zee News Desk, रिपोर्टिंग और डेस्क टीम का एक मजबूत हिस्सा है, जो आपके लिए विश्‍वसनीय खबरें पेश करता है.  

...और पढ़ें

TAGS

Trending news