बाजार में नकदी की दिक्कत होने पर प्रभावी कदम उठाए जाएंगे : RBI
भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) के गवर्नर शक्तिकांत दास ने सोमवार को कहा कि कर्ज देने के लिए बैंकों की नकद धन की जरूरतों को फिलहाल पूरा किया जा चुका है.
Trending Photos
)
नई दिल्ली : भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) के गवर्नर शक्तिकांत दास ने सोमवार को कहा कि कर्ज देने के लिए बैंकों की नकद धन की जरूरतों को फिलहाल पूरा किया जा चुका है. उन्होंने कहा यदि अर्थव्यवस्था में तरलता की दिक्कत हुई तो केंद्रीय बैंक और कदम उठाएगा. गवर्नर दास ने राजधानी में सोमवार को छोटे और मझोले उपक्रमों के संघों के साथ बातचीत की. उन्होंने कहा कि मंगलवार को मुंबई में गैर-बैंकिंग वित्तीय कंपनियों (एनबीएफसी) के साथ उनकी स्थिति पर बातचीत की जाएगी.