Multibagger Penny Stock : इस स्‍टॉक ने तो हद कर दी, एक साल में 1 लाख के हो गए 2.9 करोड़
Advertisement
trendingNow11068388

Multibagger Penny Stock : इस स्‍टॉक ने तो हद कर दी, एक साल में 1 लाख के हो गए 2.9 करोड़

कई ऐसे स्‍टॉक (Multibagger Stocks) हैं ज‍िन्‍होंने एक लाख के न‍िवेश पर 60 और 70 लाख रुपये तक का र‍िटर्न द‍िया है. लेक‍िन इस सबके बीच एक पेनी स्‍टॉक ने तो हर ही कर दी. यद‍ि आपने एक साल पहले इसमें 1 लाख रुपये का न‍िवेश क‍िया होता हो आज आपके पैसे 2.88 करोड़ हो गए होते.

Multibagger Penny Stock : इस स्‍टॉक ने तो हद कर दी, एक साल में 1 लाख के हो गए 2.9 करोड़

नई द‍िल्‍ली : Multibagger Penny Stocks : साल 2021 में कई पेनी स्‍टॉक न‍िवेशकों को बंपर र‍िटर्न दे रहे हैं. हमने आपको कई ऐसे स्‍टॉक के बारे में बताया है, ज‍िन्‍होंने न‍िवेश करने वालों को मालामाल कर द‍िया. कई ऐसे स्‍टॉक (Multibagger Stocks) हैं ज‍िन्‍होंने एक लाख के न‍िवेश पर 60 और 70 लाख रुपये तक का र‍िटर्न द‍िया है. लेक‍िन इस सबके बीच एक पेनी स्‍टॉक ने तो हर ही कर दी. यद‍ि आपने एक साल पहले इसमें 1 लाख रुपये का न‍िवेश क‍िया होता हो आज आपके पैसे 2.88 करोड़ हो गए होते.

  1. 1 लाख न‍िवेश करके हो गए 2.88 करोड़
  2. 35 पैसे से चढ़कर 194 रुपये तक पहुंचा शेयर
  3. 1991 में हुई थी इस कंपनी की स्‍थापना

एक साल में 288 गुने का र‍िटर्न

हम ज‍िस पेनी स्‍टॉक की बात कर रहे हैं वो एग्रीकल्‍चर सेक्‍टर से जुड़ा हुआ है. इस कंपनी का नाम Proseed India है. इस कंपनी के शेयर ने प‍िछले एक साल में 288 गुने का र‍िटर्न द‍िया है. हालांक‍ि यह शेयर प‍िछले कुछ द‍िनों से लाल न‍िशान के साथ बंद हुआ है. एक समय तो इस शेयर ने चंद महीनों में ही 500 गुने से भी ज्‍यादा की तेजी दर्ज की थी. लेकिन ज‍िसने इस शेयर में एक साल पहले भी पैसे लगाए थे, वे आज भी बंपर फायदे में हैं.

ये भी पढ़ें : बंपर रिटर्न के लिए 2022 में इन 4 SIP में करें इनवेस्‍ट, तीन साल में निवेशक हुए मालामाल

194 रुपये का हाई भी टच किया

इस पेनी शेयर के प‍िछले 52 हफ्ते के सफर पर नजर डाले तो 25 जनवरी 2021 को इसका मूल्‍य 35 पैसे था. मंगलवार यानी 11 जनवरी को बंद हुए सत्र में पेनी स्‍टॉक गिरकर 101.05 रुपये के स्‍तर पर पहुंच गया. 52 हफ्ते के दौरान शेयर ने 194 रुपये का हाई भी टच किया है.

1 लाख का हो जाता 2.88  करोड़

अगर इस शेयर के मॉजूदा भाव की बात करें तो गर किसी ने एक साल पहले 1 लाख रुपये लगाया होता तो आज उसका फंड करीब 2.88  करोड़ रुपये हो गया होता. इस पेनी शेयर ने पिछले एक साल में 288 गुने का र‍िटर्न द‍िया है.

ये भी पढ़ें : हर महीने जमा करें 1000 रुपये, इस तरह मिलेगा 2 करोड़ से ज्यादा का फंड!

क्या करती है कंपनी

यह कंपनी एग्री कमोडिटीज के ट्रेडिंग और सीड कारोबार से जुड़ी हुई है. यह कई तरह के बीज और सब्जियों के लिए रिसर्च, डेवलपमेंट, उत्पादन,  प्रसंस्करण, मार्केटिंग और व्यापार में लगी हुई है. कंपनी की स्थापना 1991 में हुई थी और इसका मुख्यालय हैदराबाद में है.

पेनी स्टॉक्स क्या हैं?

पेनी स्टॉक्‍स यानी बहुत कम मूल्य वाले शेयर. भारतीय शेयर बाजार में पेनी स्‍टॉक्‍स में 10 रुपये मूल्‍य से नीचे वाले शेयर आते हैं. वहीं पश्चिमी बाजारों में 5 डॉलर से नीचे के स्टॉक को पेनी स्टॉक कहा जाता है. इस तरह के शेयर में न‍िवेश बहुत ही जोख‍िम भरा माना जाता है. लेकिन प‍िछले करीब डेढ़ साल में भारतीय बाजार में कुछ पेनी स्‍टॉक ने जबरदस्‍त र‍िटर्न दिया है.

डिस्कलेमर : किसी भी तरह का निवेश करने से पहले एक्सपर्ट से जानकारी कर लें. जी न्यूज किसी भी तरह के निवेश के लिए आपको सलाह नहीं देता.

बिजनेस से जुड़ी अन्य खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

Trending news