Rakesh Jhunjhunwala का भरोसेमंद PSU! ये स्टाॅक झट से डबल कर देगा आपके पैसे, क्या आपने खरीदा?
topStories1hindi1028052

Rakesh Jhunjhunwala का भरोसेमंद PSU! ये स्टाॅक झट से डबल कर देगा आपके पैसे, क्या आपने खरीदा?

Multibagger Stock 2021: अगर आप भी शेयर बाजार में निवेश कर मुनाफा कमाना चाहते हैं तो PSU स्टॉक SAIL आपको आगे मोटा रिटर्न दे सकता है. स्टील बनाने वाली इस कंपनी के फंडामेंटल आगे के लिए बेहतर नजर आ रहे हैं. 

 

Rakesh Jhunjhunwala का भरोसेमंद PSU! ये स्टाॅक झट से डबल कर देगा आपके पैसे, क्या आपने खरीदा?

नई दिल्ली: Multibagger Stock 2021: अगर आप भी PSU शेयरों में निवेश के लिए किसी बेहतर ​विकल्प की तलाश (High Return Stock) में हैं तो ये खबर आपके लिए हैं. स्टील बनाने वाली सरकारी कंपनी SAIL के शेयर को लेकर ब्रोकरेज हाउस बुलिश दिख रहे हैं. बाजार के दिग्गज निवेशक और भारत के वॉरेन बफे कहे जाने वाले राकेश झुनझुनवाला का भी इस शेयर को पसंद कर रहे हैं.


लाइव टीवी

Trending news