Multibagger Stock: 22000 को बना दिया 13 लाख रुपये! इस शेयर ने कम वक्त में ही दिया तगड़ा रिटर्न
Advertisement

Multibagger Stock: 22000 को बना दिया 13 लाख रुपये! इस शेयर ने कम वक्त में ही दिया तगड़ा रिटर्न

Share Price: शेयर बाजार में कई मल्टीबैगर स्टॉक शामिल है. इन मल्टीबैगर स्टॉक ने कम कीमत में ही निवेशकों को बढ़िया रिटर्न कमाकर दिया है. इनमें से एक शेयर केमिकल कंपनी से भी जुड़ा है.

शेयर मार्केट

Bullish Stock: शेयर बाजार (Share Market) में कई शेयर मौजूद हैं, जिन्होंने कम वक्त में ही तगड़ा रिटर्न दिया है. इनमें से कई शेयर मल्टीबैगर शेयर की कैटेगरी में भी शामिल हैं. मल्टीबैगर शेयर में वे स्टॉक शामिल होते हैं, जो निवेशकों को बढ़िया रिटर्न मुहैया करवाते हैं. ऐसे शेयरों में से कई शेयर ऐसे भी हैं जो लगातार तेजी ही दिखा रहे हैं. इनमें एक शेयर Pondy Oxides and Chemicals Ltd का भी है. इस शेयर ने पिछले कुछ सालों में अपने निवेशकों को बेहतर रिटर्न कमाकर दिया है. एक वक्त पर इस शेयर का दाम 21-22 रुपये था. हालांकि इसके बाद से शेयर ने ऊपर की ओर राह पकड़ी और अब शेयर 1000 रुपये के भी पार पहुंच चुका है.

शेयर में दिखी तेजी

Pondy Oxides and Chemicals Ltd केमिकल सेक्टर से जुड़ी कंपनी है. 20 मार्च 2009 को कंपनी के शेयर का क्लोजिंग भाव एनएसई पर 21.54 रुपये था. वहीं साल 2017 में इस शेयर में काफी तेजी देखी गई. साल 2017 में शेयर ने करीब 250 रुपये से 700 रुपये से ऊपर के स्तर का सफर तय किया. हालांकि इसके बाद इस शेयर में गिरावट देखने को मिली और साल 2020 तक शेयर 140 रुपये तक भी आ चुका था. हालांकि फिर इसके शेयर में तेजी देखी गई.

इतना है हाई

वहीं इस साल सितंबर के महीने में ही शेयर ने 1000 का स्तर भी पहली बार पार किया. शेयर का ऑल टाइम हाई और 52 वीक हाई प्राइज एनएसई पर 1368.80 रुपये है. वहीं इसका 52 वीक लो प्राइज 404.25 रुपये है. सिर्फ एक साल के भीतर ही शेयर करीब 950 रुपये से ज्यादा की तेजी दिखा चुका है. फिलहाल 26 सिंतबर 2022 को शेयर करीब 1128 रुपये के करीब कारोबार कर रहा था.

इतना हो गया रिटर्न

ऐसे में अगर किसी निवेशक ने साल 2009 में इस कंपनी के 1000 शेयर को 22 रुपये प्रति शेयर की कीमत में खरीदा होता तो निवेशक को सिर्फ 22 हजार रुपये का ही निवेश करना पड़ता है. वहीं सितंबर 2022 तक शेयर का दाम 1300 के भी पार पहुंच गया. ऐसे में उन 1000 शेयर की कीमत प्रति शेयर 1300 रुपये के हिसाब से 13 लाख रुपये हो चुकी होती.

(डिस्कलेमर : किसी भी तरह का निवेश करने से पहले एक्सपर्ट से जानकारी कर लें. जी न्यूज किसी भी तरह के निवेश के लिए आपको सलाह नहीं देता.)

ये ख़बर आपने पढ़ी देश की नंबर 1 हिंदी वेबसाइट Zeenews.com/Hindi पर

Trending news