Paisabazaar से म्यूचुअल फंड में निवेश किया है तो इस तारीख से बंद हो जाएगा अकाउंट, जानिए हकीकत
अगर आपने पॉलिसी बाजार (Policybazaar) की सब्सिडियरी पैसाबाजार (Paisabazaar) से म्यूचुअल फंड (Mutual Fund) में निवेश किया है तो यह खबर आपके लिए है.
नई दिल्ली : अगर आपने पॉलिसी बाजार (Policybazaar) की सब्सिडियरी पैसाबाजार (Paisabazaar) से म्यूचुअल फंड (Mutual Fund) में निवेश किया है तो यह खबर आपके लिए है. पिछले दिनों पैसाबाजार के कुछ ग्राहकों को मिले एक ई-मेल में कहा गया कि म्यूचुअल फंड सर्विस के लिए उनका खाता 25 मार्च से टर्मिनेट कर दिया जाएगा.
मेल मिलने के बाद ग्राहकों में मची खलबली
इस मेल के बाद ग्राहकों में खलबली मच गई और यह चर्चा होने लगी कि कंपनी म्यूचुअल फंड कारोबार को बंद करने वाली है. यूजर्स को मिले मेल में कहा गया, म्यूचुअल फंड (Mutual Fund) सर्विसेज के लिए आपका पैसाबाजार खाता 25 मार्च 2022 से टर्मिनेट कर दिया जाएगा. इस तारीख के बाद आप पैसाबाजार प्लेटफॉर्म डायरेक्ट स्कीम्स में मौजूदा निवेश को रिडीम या उनमें कोई नया निवेश करने में सक्षम नहीं होंगे.
यह भी पढ़ें : गजब शेयर : 1 लाख के हो गए 29 करोड़, लोग सोच रहे काश खरीद लेते; आज भी लगाई लंबी छलांग
कंपनी ने खबरों को गलत बताया
इस मेल के बारे में जानकारी मिलने पर पैसाबाजार (Paisabazaar) की तरफ से बयान जारी कर दावा किया गया कि प्लेटफॉर्म की तरफ से अपने म्यूचुअल फंड कारोबार को बंद करने की खबरें निराधार हैं. कंपनी की तरफ से साफ किया गया कि अकाउंट बंद करने की मेल केवल उन ग्राहकों को भेजा गया था, जिनका डाटा अपडेट नहीं किया गया. साथ ही जिन्हें नए बैक-एंड प्लेटफॉर्म पर माइग्रेट नहीं किया जा सकता था.