कल होगी NCLT में जेट एयरवेज मामले की सुनवाई, एयरलाइन पर 36000 करोड़ रुपये का कर्ज
जेट एयरवेज पर 26 बैंकों के करीब 8500 करोड़ रुपये बकाया हैं. SBI इस कंसोर्टियम का नेतृत्व कर रहा है.
Trending Photos
)
नई दिल्ली: आखिरकार जेट एयरवेज के उबरने की सारी उम्मीदें खत्म हो गईं. SBI के नेतृत्व में 26 बैंकों के कंसोर्टियम ने अपने कर्ज के भुगतान के लिए IBC के तहत NCLT का दरवाजा खटखटाया. NCLT में इस मामले की पहली सुनवाई 20 जून को सुबह 11.30 बजे होगी. इससे पहले जेट एयरवेज के दो ऑपरेशनल क्रेडिटर्स पहले ही NCLT पहुंच चुके हैं. इस मामले की भी कल सुनवाई होगी. इनमें से एक क्रेडिटर की तरफ से जेट एयरवेज के खिलाफ एक अन्य मामला नीदरलैंड के कोर्ट में भी चल रहा है. बता दें, एयरलाइन पर करीब 8500 करोड़ रुपेय का कर्ज है. 17 अप्रैल से इसका ऑपरेशन बंद है.
जेट पर कर्मचारियों के 3000 करोड़ रुपये बकाया हैं
जेट के बेड़े में अब केवल 16 विमान हैं
बेड़े में विमानों की बात की जाए, तो जेट एयरवेज के पास मात्र 16 विमान हैं जिनका मूल्य 5,000 करोड़ रुपये है. एयरलाइन के बेड़े में शेष 123 विमान पट्टे पर थे. भुगतान नहीं होने की वजह से इनका पंजीकरण रद्द हो चुका है और इन्हें वापस लिया जा चुका है. बंबई शेयर बाजार में मंगलवार को जेट एयरवेज का शेयर 41 प्रतिशत टूटकर 40.45 रुपये पर आ गया. दिन में कारोबार के दौरान एक समय यह 52.78 प्रतिशत के नुकसान से 32.25 रुपये पर आ गया था.