श्रीलंका के बाद अब इस पड़ोसी देश की आर्थिक हालत बिगड़ी, केंद्रीय बैंक ने किया बड़ा ऐलान
पड़ोसी देश नेपाल की आर्थिक स्थिति बिगड़ती जा रही है. ऐसे में देश के केंद्रीय बैंक ने बड़ा ऐलान किया है. नेपाल में नकदी की कमी होने के साथ-साथ विदेशी मुद्रा भंडार में भी कटौती हो रही है जिसके चलते सेंट्रल बैंक ने वाहनों और किसी भी महंगी या लग्जरी वस्तुओं के आयात पर रोक लगा दी है.
नई दिल्ली: नेपाल के केंद्रीय बैंक (Nepal Central Bank) ने बड़ी घोषणा की है. सेंट्रल बैंक ने वाहनों और किसी भी महंगी या लग्जरी वस्तुओं के आयात पर रोक लगा दी है. दरअसल, नेपाल में नकदी की कमी होने के साथ-साथ विदेशी मुद्रा भंडार में भी कटौती हो रही है. इसके कारण बैंक को यह बड़ा फैसला लेना पड़ा है. नेपाल के केंद्रीय बैंक 'नेपाल राष्ट्र बैंक' (NRB) ने पिछले हफ्ते अधिकारियों के साथ उच्चस्तरीय बैठक के बाद ये निर्देश जारी किए.
इस ऐलान के बाद, एनआरबी के प्रवक्ता गुणाखार भट्ट ने बताया, 'हमें अर्थव्यवस्था में किसी तरह के संकट के संकेत नजर आ रहे हैं जो मुख्यत: आयात बढ़ने की वजह से हैं. इसलिए हम उन वस्तुओं के आयात को रोकने पर विचार कर रहे हैं जिनकी तुरंत आवश्यकता नहीं है.'
ये भी पढ़ें- खुशखबरी! बढ़ सकती है Retirement की उम्र और Pension की रकम, सरकार बना रही है प्लान
विदेशी मुद्रा भंडार में गिरावट
गौरतलब है कि पड़ोसी देश श्रीलंका की तरह नेपाल की भी आर्थिक हालत बिगड़ रही है. नेपाल में जुलाई 2021 से ही आयात बढ़ने, पर्यटन एवं निर्यात से होने वाली आय की कमी और भुगतान प्रवाह घटने के कारण विदेशी मुद्रा भंडार में गिरावट आ रही है. केंद्रीय बैंक की तरफ से जारी किए गए आंकड़ों के मुताबिक, फरवरी, 2022 तक देश का विदेशी मुद्रा का कुल भंडार 17 प्रतिशत घटकर 9.75 अरब डॉलर रह गया, जो जुलाई, 2021 के मध्य तक 11.75 अरब डॉलर था. हालांकि, नेपाल के वित्त मंत्री जनार्दन शर्मा ने यह भरोसा दिलाया था कि देश श्रीलंका की राह पर नहीं जा रहा है.
ये भी पढ़ें- Ration Card: सरकारी दुकानों से राशन लेने के बदल रहे हैं नियम, जान लीजिए नए प्रावधान