Pollution Certificate पर लापरवाही पड़ेगी भारी, RC हो जाएगी सस्पेंड, जानिए सरकार क्या करने जा रही
topStories1hindi953714

Pollution Certificate पर लापरवाही पड़ेगी भारी, RC हो जाएगी सस्पेंड, जानिए सरकार क्या करने जा रही

New PUC Rules: पॉल्यूशन सर्टिफिकेट बनवाकर खानापूर्ति करने वाले वाहन मालिकों के लिए सरकार ने अब एक नया सिस्टम तैयार किया है. PUC सर्टिफिकेट को अब पूरे देश में यूनिफॉर्म किया जाएगा. समझिए पॉल्यूशन कंट्रोल को लेकर सरकार की क्या योजना है. ​

 

Pollution Certificate पर लापरवाही पड़ेगी भारी, RC हो जाएगी सस्पेंड, जानिए सरकार क्या करने जा रही

नई दिल्ली: New PUC Rules: गाड़ियों के पॉल्यूशन सर्टिफिकेट यानी PUC को लेकर आमतौर पर हम ज्यादा गंभीर नहीं होते और न तो नियमित रूप से गाड़ियों का प्रदूषण चेकअप कराते हैं. प्रदूषण चेकअप के नाम पर सिर्फ PUC सर्टिफिकेट बनवाने की रस्म अदायगी ही होती है, भले ही गाड़ी कितना ही धुंआ क्यों न फेंक रही हो. लेकिन अब ये सब नहीं चलने वाला.


लाइव टीवी

Trending news