सरकारी कर्मचारियों को मिलेंगी 300 Earned Leave! जानिए कब से लागू होंगे नियम
topStories1hindi1041225

सरकारी कर्मचारियों को मिलेंगी 300 Earned Leave! जानिए कब से लागू होंगे नियम

New Wage Code India: नए वेज कोड में कई ऐसे प्रावधान हैं, जिससे ऑफिस में काम करने वाले सैलरीड क्लास, मिलों और फैक्ट्रियों में काम करने वाले मजदूरों तक पर असर पड़ेगा. 

सरकारी कर्मचारियों को मिलेंगी 300 Earned Leave! जानिए कब से लागू होंगे नियम

नई दिल्ली: New Wage Code India Updates: नए वेज कोड को लेकर जबरदस्त चर्चाएं चल रही हैं. पहले ये अक्टूबर 2021 में लागू होने वाला था. लेकिन राज्य सरकारों के अटकलों के कारण इसे नहीं लागू किया गया. अब ये नियम अगले साल यानी 2022 में लागू किया जा सकता है. इस अवधि तक सभी राज्य भी अपने ड्राफ्ट रूल्स तैयार कर लेंगे. इसके तहत कर्मचारियों की सैलरी ,छुट्टियां आदि में बदलाव होंगे. आइए जानते हैं इसकी डिटेल्स. 


लाइव टीवी

Trending news