टोल, ऑपरेट एंडा ट्रांसफर बंडल 3 (TOT) मॉडल के तहत 566 किमी हाइवे ऑफर किया जा रहा है. इस हाइवे की अनुमानित लागत करीब 5000 करोड़ रुपये है. इसे 30 साल के कन्सेशन के लिए ऑफर किया गया है.
Trending Photos
नई दिल्ली : टोल, ऑपरेट एंडा ट्रांसफर बंडल 3 (TOT) मॉडल के तहत 566 किमी हाइवे ऑफर किया जा रहा है. इस हाइवे की अनुमानित लागत करीब 5000 करोड़ रुपये है. इसे 30 साल के कन्सेशन के लिए ऑफर किया गया है. 10 और 20 साल की अवधि में NHAI ट्रैफिक प्रोजेक्शन देखेगी जिसके आधार पर कन्सेशन पीरियड में फेरबदल कर सकती है. 14 से 24 प्रतिशत की ग्रोथ तोल्लिंग ग्रोथ है जो हाईवे तीसरे चरण में रखी गई है.
सड़क परिवहन मंत्रालय के 1 दिसंबर 2019 के सभी हाइवे पर इलेक्ट्रॉनिक टोलिंग के जरिये टोल कलेक्शन में भी इजाफा होगा. वन नेशन वन टोल पर भी सरकार काम कर रही है. इसके तहत सभी राज्य हाईवे को भी ई टोल्लिंग के दायरे में लाने के लिए कदम उठाए जा रहे हैं. TOT बंडल और इस कांसेप्ट को लेकर निवेशक और बाजार में समझ धीरे धीरे विकसित हो रही है.
NHAI ने 3000 किमी की स्टडी ओरी की जिसका मतलब है कि इस साल NHAI 3 और बंडल ला सकती है. NHAI 40,000 करोड़ रुपए नेशनल स्माल सेविंग्स फंड से लेगी. 7000 करोड़ रुपये स्टेट बैंक ऑफ इंडिया से जुटाएगी. 3000 करोड़ रुपये मसाला बांड के जरिये जुटाएगी.